ग्वालियर: बस से उतरते ही लड़की को दिनदहाड़े उठा ले गए, तमाशबीन बने लोग; CCTV आया सामने
ग्वालियर में दिनदहाड़े एक युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक लड़की को दिनदहाड़े किडनैप कर लिया गया है. यहां पर एक युवती जैसे ही बस से उतरी तो बाइक सवार दो बदमाशों ने युवती को जबरन पकड़कर बाइक पर बिठा लिया और अपहरण करके ले गए.

Gwalior Crime: ग्वालियर में दिनदहाड़े एक युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक लड़की को दिनदहाड़े किडनैप कर लिया गया है. यहां पर एक युवती जैसे ही बस से उतरी तो बाइक सवार दो बदमाशों ने युवती को जबरन पकड़कर बाइक पर बिठा लिया और अपहरण करके ले गए. अपहरण की यह पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
युवती के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटना सोमवार की सुबह की बताई गई है. सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक, भिंड जिले के लहार इलाके में स्थित बरहा गांव की रहने वाली एक युवती अपने चाचा-चाची के साथ बस से सवार होकर सोमवार की सुबह ग्वालियर में नाका चंद्रबनी इलाके पर पहुंची थी. यहां बस से उतरने के बाद जब चाचा-चाचा सामान उतार रहे थे तो युवती को अचानक से दो बदमाशों ने पकड़ लिया.
देखें सीसीटीवी वीडियो
0 seconds of 0 secondsVolume 90%Press shift question mark to access a list of keyboard shortcutsKeyboard ShortcutsShortcuts Open/Close/ or ?Play/PauseSPACEIncrease Volume↑Decrease Volume↓Seek Forward→Seek Backward←Captions On/OffcFullscreen/Exit FullscreenfMute/UnmutemDecrease Caption Size-Increase Caption Size+ or =Seek %0-9
ये भी पढ़ें: प्रेम का दर्दनाक अंत, लड़की के घरवालों ने प्रेमी को दी ऐसी सजा कि जानकर सिहर जाएंगे..
चाचा-चाची के साथ आई थी युवती: पुलिस
एडिशनल ऋषिकेश मीना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूरा परिवार बस से जहां उतरा था वह सचेती पेट्रोल पंप उतरा था, यहां दो बदमाशों ने युवती को जबरन पकड़ और उसे बाइक पर बिठा लिया और उसे लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अपनी आंखों के सामने युवती का अपहरण देखकर युवती के परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है की युवती अपने चाचा चाची के साथ ग्वालियर आई थी. कैलाश टॉकीज के पास युवती के ताऊ के नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश है. इसी आयोजन में शामिल होने के लिए युवती ग्वालियर पहुंची थी, जहां से उसका अपहरण हो गया.