क्राइम मुख्य खबरें

हरदा: पुलिस के ‘घर’ पर चोरों का ‘धावा’, डीएसपी सहित 13 पुलिस कर्मचारियों के घर लाखों की चोरी!

HARDA CRIME NEWS: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है. यहां पर पुलिस लाइन में बने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के घरों पर ही चोरों ने धावा बोल दिया. बीती रात चोरों ने हरदा की पुलिस लाइन में मौजूद 13 सरकारी आवासों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. चोरों […]
harda news harda crime news mp news mp crime news
तस्वीर: लोमेश गौर, एमपी तक

HARDA CRIME NEWS: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है. यहां पर पुलिस लाइन में बने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के घरों पर ही चोरों ने धावा बोल दिया. बीती रात चोरों ने हरदा की पुलिस लाइन में मौजूद 13 सरकारी आवासों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने यहां पर डीएसपी सहित 13 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के आवास में घुसकर चोरी की. अब पुलिस का पूरे शहर में मखौल उड़ रहा है कि जो पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है और अपने ही घरों को सुरक्षित नहीं रख पा रही है, वह पुलिस हरदा शहर को कैसे सुरक्षित रख पाएगी?

हरदा पुलिस लाइन में चोरों के एक गिरोह ने बीती रात एक के बाद एक 13 घरों के ताले तोड़े. जिसमें एक डीएसपी का भी घर शामिल है. इसके अलावा 12 अन्य पुलिस कर्मचारियों के आवासों के ताले तोड़े गए. किसी के घर से सोने-चांदी के जेवर गए तो किसी के घर से नगदी राशि चोरी हो गई. जिन घरों में पैसा या जेवर नहीं मिला तो चोरों ने उनके यहां से कपड़े, जूते-चप्पल तक चोरी कर ले गए. जिन पुलिसकर्मियोंं के सरकारी आवासों में चोरी हुई है, वे सभी हरदा शहर के अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं और नाइट ड्यूटी कर रहे थे. जब सुबह वें पुलिस लाइन वापस लौटे तो घरों के ताले टूटे देख हैरान रह गए. घर के अंदर अलमारियां खुली पड़ी थीं और सामान बिखरा पड़ा हुआ था. 

एसपी ने बोला, ‘चोरों ने चैलेंज किया है’
घटना के बाद हरदा एसपी मनीष अग्रवाल ने मीडिया को बोला ‘ चोरों ने हमें चैलेंज किया है. चोरों ने पुलिस को सॉफ्ट टारगेट समझकर पुलिस लाइन के आवासों में चोरी की है. इनको पता होगा कि ज्यादातर पुलिस कर्मचारी नाइट ड्यूटी में होंगे. उसी का फायदा चोरों ने उठाया और कुछ घरों के ताले तोड़कर लगभग 5 लाख रुपए के सामान की चोरी की है.’ लेकिन वहीं जिन पुलिस कर्मचारियों के घरों में चोरी हुई हैं, उन्होंने मीडिया को बताया कि चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए के सामान की चोरी की है.

पुलिस की वर्किंग पर उठ रहे सवाल 
हरदा पुलिस को लेकर अब हर जगह लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. एक तरफ एसपी मनीष अग्रवाल चोरी को कम करके बताने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मामले को दबाया जा सके तो वहीं जिन पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के यहां चोरी हुई है, वह असली जानकारी बताकर पुलिस की नाकामी को खुद ही सबके सामने रख रहे हैं. लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि यदि पुलिस ही चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गई है तो ऐसे में पूरे शहर की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

 

मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाया
पुलिस ने चोरी की घटना के बाद मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. जिन घरों में चोरी हुई, वहां पुलिस के स्निफर डॉग ने एक-एक सामान को सूंघ कर कुछ क्लू देने की कोशिश की लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है.

पुलिस लाइन को मानते थे शहर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र
दरअसल पुलिस लाइन को हरदा शहर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है, क्योंकि पुलिस के सिपाही से लेकर बड़े अधिकारी तक वहां रहते हैं.  पूरे जिले की पुलिस का संचालन भी पुलिस लाइन से ही होता है. ऐसे में पुलिस लाइन में सिपाहियों सहित अन्य अधिकारियों के क्वार्टर के ताले तोड़कर चोरी किए जाने की वारदात ने पुलिस की वर्किंग पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर? टीना डाबी चाहें तो रख सकती हैं मर्सिडीज-बीएमडब्यू, लेकिन उन्हें पसंद है ये कार जवानों का आसमां में करतब देख हलक में अटक जाएगी जान गाड़ी, बंगला, नौकर-चाकर… MP में क्या है एसडीएम की पावर, कितनी होती है सैलरी? किसान की बेटी ने एशियन गेम्स में जीता मेडल, भाई से मिली प्रेरणा ने बनाया स्टार दादी की वो कौन सी भविष्यवाणी जो टीना डाबी को लेकर हो गई सच? इस आलीशान महल में रहते हैं ग्वालियर के महाराजा सिंधिया, देखें अनदेखी तस्वीरें मां बनने के बाद कितनी बदल गई IAS टीना डाबी की जिंदगी? जानें कौन हैं IPS मनोज शर्मा? जिन पर बन रही फिल्म 12वीं फेल कौन हैं शूटर ऐश्वर्य प्रताप, जिन्होंने एशियन गेम्स में लगाया गोल्ड पर निशाना? अनोखी खूबियों से लैस है देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे, जानें क्यों है चर्चा में?