MP News: मध्य प्रदेश में चुनाव के बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एमपी के शिवपुरी (Shivpuri) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत चकरामपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. विवाद के बीच गोलीबारी भी हुई, आग लगाई गई, इसके बाद लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया, जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस को बड़ा एक्शन लेना पड़ा.
पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद के तूल पकड़ने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. नतीजतन दूसरे पक्ष ने प्रतिशोध में छह लोगों पर निशाना साधा. इन्हें पहले तो मारुति वैन में जिंदा जलाने की कोशिश की गई, लेकिन ये वैन से बच निकले तो उन्हें घेरकर लाठियों से इतना पीटा कि एक महिला सहित तीन की मौत हो गई. इस हादसे में अभी तीन और लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: चुनाव के बाद सागर में हुआ बवाल, कांग्रेस प्रत्याशी ने BJP नेता गोपाल भार्गव पर लगाए गंभीर आरोप
ऐसे हुआ था विवाद
ग्राम चकरामपुर में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर ठाकुर और कुशवाह परिवार में विवाद हो गया था. जिसकी आग फिर सुलग पड़ी. इस विवाद में ठाकुर समाज के लोगों ने कुशवाह समाज के युवक दिनेश कुशवाह को गोली मार दी. इस घटना के बाद आरोपी वैन से भागने लगे. भागने वालों में लक्ष्मण सिंह भदौरिया, हिमांशु सेंगर, मुन्ना भदौरिया, योगेंद्र , राजा और आशा भदौरिया शामिल थे. इस वैन को दूसरे पक्ष के लोगों ने घेर लिया और आग लगा दी. लेकिन लोग किसी तरह बाहर निकल आए. इन्हें घेरकर लाठियों से पीट-पीट कर मरणासन्न कर आरोपी भाग निकले.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता की मौत पर गरमाई सियासत, थाने के सामने धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह
पुलिस ने चलाया बुलडोजर
घायलों को शुरुआत में नरवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की गंभीर हालत देखते हुए, इन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान महिला आशा भदौरिया समेत, लक्ष्मण सिंह भदौरिया, हिमांशु सेंगर की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लगातार घायल लोगों की ग्वालियर में मौत की खबर से लोगों का दिल दहल गया और गुस्साएं लोगों ने नरवर थाने के बाहर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम कर रहे लोगों की मांग मानते हुए पुलिस ने आरोपी कुशवाह समाज के लोगों के घरों पर बुलडोजर भी चला दिया.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने CM शिवराज से किस नेता के घर बुलडोजर चढ़ाने की कर दी मांग, क्यों मचा है हंगामा?