Indore Crime News: इंदौर में चिटफंड कंपनी में निवेश के नाम पर 3 गुना रिटर्न देने का झांसा देकर 4 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दिल्ली की एक युवती और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है. लसूडिया एसीपी सोनाक्षी सक्सेना के मुताबिक, घटना सरवन चौहान के साथ हुई है, उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली से उन्हें दो अज्ञात नंबरों से कॉल आए थे, कॉल करने वाली युवती ने अपना नाम अंजली बताया था, उसने कहा कि उसे ब्रेन ट्यूमर है. इसके इलाज के लिए उसे मदद की जरूरत है.
इस पर फरियादी ने 2900 रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिए. बाद में उसने फरियादी को बातों में फंसा कर कहा कि यूपी में उसका दोस्त गौरव है, जो एक बड़ी चिटफंड कंपनी संचालित करता है. उसकी कंपनी में मात्र 100, 200 और 500 का निवेश करने पर एक माह में 3 गुना रिटर्न मिल सकता है. आपने मदद की इसलिए मैं जानकारी दे रही हूं. ऐसा बोल कर उसने अलग-अलग तरह से करीब चार लाख रूपये गौरव की कंपनी में जमा करवाएं, लेकिन कुछ माह बाद जब फरियादी ने 3 गुना रिटर्न के रुपए वापस मांगे तो वहां आनाकानी करने लगी.
आरोपियों ने मूल रुपए भी नहीं लौटाए और ठगी की मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अंजली और उसके पति गौरव निवासी गोरखपुर के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है. दोनों वर्तमान में दिल्ली में बैठकर कंपनी संचालित कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस को संभावना है कि और भी सामने आ सकते हैं.
साड़ी शोरूम में 10 लाख का माल चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार
पिछले दिनों थाना राजेंद्र नगर इलाके में एक साड़ी के शोरूम में अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़कर बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में थाना राजेंद्र नगर पर फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज करते हुए हुई घटना में आरोपियों तक पहुंचने की कवायद शुरू की थी और आखिर घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में से एक को पुलिस ने धर दबोचा है. बता दें कि घटना में पुलिस आरोपियों तक सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहुंची. पुलिस के अनुसार, लाखों रुपए के चोरी की वारदात में फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है. घटना में शामिल दो आरोपी पुलिस के अनुसार अभी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. बता दे चोरों ने 10 लाख से अधिक नगदी पर हाथ साफ किया था और चोरों साथ मे बेग लेकर फरार हो गए थे. इस पूरे मामले में राजेंद्र नगर थाने की खुफिया टीम तलाश कर रही थी.