INDORE CRIME NEWS: इंदौर में बीती शाम एक निजी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को उनके ही एक पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर जला दिया. इस हमले में प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा 80 प्रतिशत झुलस गईं. अस्पताल में उनको भर्ती कराया है लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर छात्र को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
इंदौर के पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे ने बताया कि सिमरोल क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज की प्रिसिंपल विमुक्ता शर्मा उम्र 54 साल को संस्थान के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल छिड़क कर जला दिया. 80 प्रतिशत तक झुलसी प्रिंसिपल इस वक्त बयान देने की स्थिति में नहीं है. प्रारंभिक जांच में मालूम चला है कि हमलावर छात्र आशुतोष श्रीवास्तव अंकसूची न मिलने से नाराज था. सिमरोल थाना पुलिस आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोमवार शाम करीब 5 बजे सिमरोल स्थित बीएम कालेज की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा कालेज से घर जाने के लिए निकली थीं. वे पार्किंग में खड़ी कार के पास बेलपत्र तोड़ रही थीं. इसी दौरान कालेज का पूर्व छात्र आशुतोष पुत्र संतोष श्रीवास्तव निवासी नागदा डिब्बे में पेट्रोल लेकर आया और प्रिंसिपल पर छिड़क दिया. वे कुछ समझ पाती, इससे पहले उसने आग लगा दी. गंभीर अवस्था में उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्राचार्य को आग लगाने के मामले में आरोपी आशुतोष भी झुलस गया है. उसका हाथ और सीना झुलसा है.

वारदात के बाद आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश
वारदात को अंजाम देने के बाद अरोपी तिंछा फाॅल चला गया था. आरोपी आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था कि तभी यहां तैनात चौकीदार ने उसे देख लिया. उसने डायल 100 पर फोन कर सूचना दी. इसके बाद पुलिस की टीम तिंछा फाॅल पहुंची और कुछ सिविल ड्रेस में तैनात कुछ पुलिसवालों ने उससे बात की. उसे बातों में उलझाकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे थाने लेकर आए. छात्र ने बताया कि वह मार्कशीट और रिजल्ट नहीं मिलने से अपनी प्रिंसिपल से नाराज था.
डिंडौरी में दिल दहला देने वाली वारदात, आदिवासी दंपती को चाकुओं से गोद डाला
फार्मेसी का छात्र है आरोपी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी छात्र फार्मेसी का स्टूडेंट है और बीफार्मा के आठवे सेमेस्टर में अध्ययनरत था. यह सातवे सेमेस्टर में फेल हो गया था. आठवे सेमेस्टर की परीक्षा में सातवे सेमेस्टर के बैक पेपर के एग्जाम भी दिए थे. जुलाई 2022 को रिजल्ट आया था, जिसमें यह पास हो गया था लेकिन इसको मार्कशीट नहीं मिली थी. जिसे लेकर पूर्व में भी इसका विवाद कॉलेज प्रबंधन से हुआ था. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने कॉलेज के ही प्रोफेसर विजय पटेल पर चाकू से भी हमला किया था. प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को छात्र द्वारा पूर्व से ही धमकियां भी दी जा रही थीं. लेकिन कॉलेज प्रिंसिपल ने छात्र की बातों को गंभीरता से नहीं लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई और अब आरोपी छात्र ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.