Indore Crime News: इंदौर में सीसीटीवी से घिरे घर में चोरी की घटना सामने आई है. बदमाशों ने सूने घर को निशाना बनाया और लाखों का माल साफ कर कर ले गए. चोर मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे और हीरे, सोने और चांदी के जेवरात लूट ले गए. इसके अलावा लगभग 60 हजार रुपये नकद भी चोरी हुए हैं. इस घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य बाहर थे. चोरों ने सीसीटीवी को बंद करके वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके में फीनिक्स मॉल के पास चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. घर के मालिक कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे, तभी चोरों सूने घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामले की शिकायत लसूड़िया थाने में की गई, सीसीटीवी की मदद से अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक के पिता RD प्रजापति का आरोप- पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती है.. SP बोले- उनकी सुरक्षा के लिए गई थी पुलिस
मायके गई थी मालकिन
धर्मेंद्र बेंगलोर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. इस वजह से वे बाहर ही रहते हैं. घर में उनकी पत्नी बेटे के साथ रहती हैं. घटना के समय उनकी पत्नी अर्चना अपने मायके झांसी गई हुई थी. उनके पड़ोसियों ने फोन कर चोरी की जानकारी दी.इसके धर्मेंद्र ओर उनकी पत्नी इंदौर आए और मामले की शिकायत दर्ज करवाई.
11 बजे के बाद हुई चोरी
अर्चना ने बताया कि घर में ताला लगा हुआ था. उसने रात में 11 बजे तक घर के सीसीटीवी लाइव चेक किए थे, तब तक सब कुछ ठीक था. इसके बाद वह सो गई. तभी वारदात को अंजाम दिया गया. दूसरे दिन पड़ोसी ने फोन करके ताला टूटने की जानकारी दी. चोर कीमती ज्वेलरी, सोना-चांदी और लगभग 60 हजार रुपये नकद लेकर गए हैं. बदमाश घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा कर ले गए हैं.