जबलपुर: 3 करोड़ रुपये का 19 क्विंटल गांजा पकड़ाया, छिपाने का तरीका देख पुलिस रह गई दंग

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को ट्रक में बोरियों में पैक करके छिपाकर रखकर ले जाया जा रहा था. गांजा को छत्तीसगढ़ से हरियाणा भेजा जा रहा था, पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक में करीब तीन करोड़ रुपये का 19 क्विंटल गांजा जब्त […]

Jabalpur police 19 quintals of ganja worth Rs 3 crore jabalpur police surprised
Jabalpur police 19 quintals of ganja worth Rs 3 crore jabalpur police surprised
social share
google news

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को ट्रक में बोरियों में पैक करके छिपाकर रखकर ले जाया जा रहा था. गांजा को छत्तीसगढ़ से हरियाणा भेजा जा रहा था, पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक में करीब तीन करोड़ रुपये का 19 क्विंटल गांजा जब्त किया और दो लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों महेश निषाद (25) और मोहम्मद शकील मंसूरी (27) को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है. इस कार्रवाई के लिए IG उमेश जोगा ने पूरी टीम को दिया 30 हज़ार रुपये का ईनाम दिया है.
एसपी विद्यार्थी ने कहा, ‘‘दोनों आरोपी एक ट्रक में ओडिशा से हरियाणा 19 क्विंटल से अधिक गांजा ले जाते हुए पकड़े गए. इन्होंने वाहन के अंदर लकड़ी की बल्लियों के नीचे बोरियों में इसे छिपाकर रखा हुआ था. इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है.’’

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

विद्यार्थी ने बताया कि यह ट्रक छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश में प्रवेश हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया. सूचना मिलने के बाद तिलवारा थाने की टीम को जबलपुर से गुजरने वाले वाहनों की जांच के निर्देश दिए गए. कार्रवाई के दौरान ट्रक को पकड़ लिया गया है.’’ उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news