Indore Crime News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे फर्जी आईएएस अफसर (IAS Officer) को गिरफ्तार किया है, जो इंदौर एक पटवारी को अपनी शादी कराने और उसके लिए होटल में रूम बुक कराने के लिए धमका रहा था. पटवारी ने पुलिस को शिकायत की थी कि उसे एक व्यक्ति आईएएस अधिकारी बनकर शादी करवाने के लिए धमका रहा था. आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम तक को कॉल कर दिया कि मेरे लिए होटल में रूम बुक करवाओ. फिर पटवारी ने उसकी पहचान कर पोल खोल दी और वह पकड़ा गया.
पकड़े गए आरोपी का नाम रामदास सिंह गुर्जर जोकि मुरैना जिले के अंबाह का रहने वाला है. थाना लसूडिया पुलिस को पटवारी मल्हारगंज संतोष चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फर्जी आईएएस अधिकारी अमित सिंह बनकर शादी करवाने के लिए धमका रहा था. बार बार कॉल करके वह कहता था कि कोई लड़की हो तो बताओ, शादी करना है.
जानकारी ये भी सामने आई है कि आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल किया था. उसने खुद को IAS अफसर बताया और कंट्रोल रूम पर फोन कर कहा कि छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी को निर्देश जारी करें कि मेरे लिए किसी अच्छे होटल में कमरा बुक करवाए. इसी तरह की और अन्य सुविधाएं भी वह मांग रहा था. क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
फर्जी बोला- दिल्ली कैडर का आईएएस असफर हूं
पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक, मल्हार गंज थाने में पटवारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक, जो मुरैना के अंबाह का रहने वाला है. उसने पटवारी को फोन पर धमकी देते हुए कहा कि दिल्ली कैडर का आईएएस अफसर हूं, मेरी शादी के लिए लड़की बताओ और मेरे लिए बढ़िया होटल बुक करवाओ. क्राइम ब्रांच ने जब युवक के बारे में पता किया तो वह रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है और मुरैना का रहने वाला है. उसने कंट्रोल रूम को भी फोन किया था कि होटल में रूम बुक करा दें. उसे गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है.