मुरैना: भूसे से भरे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो सगे भाई और एक बहन सहित 4 की हुई मौत

MORENA NEWS: मुरैना के जौरा इलाके में भूसे से भरे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस घटना में कार सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतकों की बहन समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक भी सड़क पर पलट गया. […]

Morena News road accident death of two brothers mp news
Morena News road accident death of two brothers mp news
social share
google news

MORENA NEWS: मुरैना के जौरा इलाके में भूसे से भरे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस घटना में कार सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतकों की बहन समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक भी सड़क पर पलट गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए मुरैना अस्पताल लाया गया है. जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान बहन और उनके साथ आए दोस्त की भी मौत हो गई. इस प्रकार इस हादसे में एक ही परिवार के दो भाई और एक बहन सहित 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

दरअसल जौरा के रहने वाले धीरज शर्मा अपने भाई ऋषभ शर्मा और बहन नेहा शर्मा समेत एक अन्य व्यक्ति प्रांशु यादव के साथ ग्वालियर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से गुरुवार की सुबह सभी लोग कार से वापस अपने घर जौरा जा रहे थे. सुबह तकरीबन 6:00 बजे जब कार जौरा के नजदीक पहुंच गई तभी जौरा की तरफ से आ रहे भूसे से भरे हुए ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी और ट्रक सड़क किनारे पलट गया.

इस हादसे में दोनों भाई धीरज शर्मा और ऋषभ शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बहन नेहा शर्मा और प्रांशु यादव की इलाज के दौरान मौत हुई. एमएस रोड पर हुई इस घटना के बाद मौके पर जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को उपचार के लिए मुरैना जिला अस्पताल भिजवाया था.

यह भी पढ़ें...

MP: बारात में आई खड़ी टवेरा में विस्फोट, गाड़ी के उड़े परखच्चे; एक की मौत

ग्वालियर में इलाज के दौरान बहन और दोस्त की भी हुई मौत
मुरैना जिला अस्पताल में घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया था. लेकिन ग्वालियर में इलाज के दौरान बहन नेहा शर्मा और दोस्त प्रांशु यादव को बचाया नहीं जा सका. दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही शर्मा परिवार और यादव परिवार में कोहराम मच गया. शर्मा परिवार के दो बेटे और एक बेटी इस हादसे में खत्म हुए हैं. इसे लेकर पूरे क्षेत्र में ही मातम पसर गया है. पूरा परिवार इस हादसे की वजह से सदमे में है. हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है. पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

    follow on google news