MP: रतलाम से ISIS का संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन को लेकर NIA की बड़ी कार्रवाई

MP Crime News:  रतलाम में एक बार फिर से रतलाम का आतंकी कनेक्शन सामने आया है. एनआईए रांची से मिली सूचना पर रतलाम पुलिस और प्रदेश एटीएस ने जिले के आलोट से एक युवक को गिरफ्तार कर NIA को सौंपा है. युवक के पास से ISIS के चिन्ह वाला काला झंडा, मोबाइल, कई तरह की […]

ratlam news ratlam to ranchi terrorist connection nia action in ratlam nia action in mp nia arrest a man to ratlam jaipur bum blast action
ratlam news ratlam to ranchi terrorist connection nia action in ratlam nia action in mp nia arrest a man to ratlam jaipur bum blast action
social share
google news

MP Crime News:  रतलाम में एक बार फिर से रतलाम का आतंकी कनेक्शन सामने आया है. एनआईए रांची से मिली सूचना पर रतलाम पुलिस और प्रदेश एटीएस ने जिले के आलोट से एक युवक को गिरफ्तार कर NIA को सौंपा है. युवक के पास से ISIS के चिन्ह वाला काला झंडा, मोबाइल, कई तरह की सिम, एवं अन्य आपत्तीजनक सामग्री भी जप्त हुई है.

एसपी राहुल लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया  NIA रांची द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त ISIS से कनेक्शन वाले फहजान अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. फहजान ने पूछताछ में उसके संपर्क में रतलाम जिले के राहुल पिता बाबूलाल सैन के बारे में बताया. सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के कनेक्शन मिलने पर एनआईए रांची ने रतलाम पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद NIA के अधिकारी रतलाम पहुंचे.

ये भी पढ़ें:  Khandwa News: मोबाइल चैटिंग से खुला नाबालिग युवती की आत्महत्या का राज, सामने आया पुजारी का कलंक

युवक के पास मिला ISIS का झंडा

गुरुवार सुबह एसपी राहुल कुमार लोढा और एएसपी राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए, एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर कार्यवाही की गई. टीम ने आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए राहुल सैन के पास से कुछ सिम कार्ड्स, एक काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), कागज की पर्ची, चाकू आदि मिला है. रतलाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की ट्रांजिट रिमांड लेने में मदद कर विधिवत एनआईए की टीम के सुपुर्द किया गया.

यह भी पढ़ें...

लंबे समय से isis को कर रहा था फॉलो

एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने जो बताया उसके अनुसार आरोपी युवक को 2014 में आईएसआईएस के बारे में पता चला था. इसके बाद उसने इसे फॉलो करना शुरू किया. बाद में वह रांची में पकड़ाए गए फहजान के संपर्क में आया. अब NIA की टीम युवक से पूछताछ कर अन्य जानकारी हासिल करेगी. एसपी राहुल लोढा ने बताया कि रतलाम पुलिस भी आरोपी युवक के बारे में अपने स्तर पर पता करते हुए इस बात की जांच करेगी, कि देश विरोधी गतिविधि में उसके संपर्क में कोई अन्य तो नहीं है.

ये भी पढ़ें: Datia News: MP के गृहमंत्री के अपने जिले में पंचायत में चल गईं अंधाधुंध गोलियां, 4 ऑन स्पॉट मरे

    follow on google news
    follow on whatsapp