Guna News: ग्वालियर में दिनदहाड़े हुई छात्रा की किडनैपिंग के मामले में नया मोड आ गया है. जिस लड़की को किडनैप किया गया था, वह ग्वालियर से 100 किलोमीटर दूर गुना के होटल से बरामद की गई है. इस सनसनीखेज मामले की सबसे खास बात ये रही की जिस युवक ने लड़की का अपहरण किया था वो भी लड़की के साथ ही होटल में ही मिला है. जब पुलिस होटल पहुंंची तो वहां का नजारा देखकर वह हैरान रह गए.
बता दें कि ग्वालियर के चन्द्राबदनी नाका पेट्रोल पंप से एक लड़की का अपहरण किया गया था. बदमाशों ने लड़की को दिन दहाड़े किडनैप किया और मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए, इस दौरान लड़की मदद के लिए चीखती चिल्लाती रही. इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस के होश उड़ाकर रख दिये थे. पुलिस घटना को किडनैपिंग मानकर कार्रवाई में जुट गई, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की विवेचना शुरू हुई वैसे-वैसे कहानी से पर्दा उठाने लगा. अपहरण का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जो काफी वायरल हुआ था.
लड़की-लड़का दोनों 3 साल से एक-दूसरे को जानते हैं: पुलिस
दरअसल 19 वर्षीय लड़की और आरोपी युवक रोहित कुशवाह पिछले तीन वर्षों से एक दूसरे से परिचित थे. दोनों ने मिलकर घरवालों को चकमा देने की साजिश रची. प्लान के अनुसार हकीकत की किडनैपिंग की तरह लड़की को अगवा करने की योजना थी. युवक ने अपने साथी के संग चंद्राबदनी नाका पेट्रोल पंप से लड़की को अगवा कर लिया. इस दौरान लड़की ने चीखते हुए मदद की गुहार लगाई, लेकिन तथाकथित बदमाश लड़की को मोटरसाइकिल पर साथ लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: शादी के 5 महीने बाद ही महिला ने अपने तीसरे पति को दे दिया जहर, हुआ हैरान करने वाला खुलासा
ग्वालियर से हुई थी दिनदहाड़े किडनैपिंग
ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की को दिनदहाड़े किडनैप किया गया है. सूचना मिलते ही आईजी डी श्रीनिवास वर्मा, एसपी राजेश सिंह चंदेल सक्रिय हो गए. CCTV फुटेज तलाशे गए तो पता चला कि लड़की को गुना की तरफ ले गए हैं. अगवा की गई लड़की युवक के साथ बस में सवार होकर गुना पहुंच गई. गुना में एक होटल में दोनों युवक और लड़की पति पत्नी बनकर ठहर गए. जिस होटल में दोनों ठहरे थे वहां के मैनेजर ने बताया कि दोनों खुद को पति पत्नी बता रहे थे। रजिस्टर में नाम की एंट्री भी की गई थी.
ये भी पढ़ें: प्रेम का दर्दनाक अंत, लड़की के घरवालों ने प्रेमी को दी ऐसी सजा कि जानकर सिहर जाएंगे..
किडनैपिंंग करने वाले लड़की के परिचित निकले
गुना पुलिस ने बताया, ग्वालियर पुलिस ने आरोपी युवक के मोबाइल को ट्रैक किया तो मोबाइल की लोकेशन गुना की मिली. ग्वालियर पुलिस की टीम ने गुना पहुंचकर लड़की और युवक को बरामद कर लिया. जिसके बाद किडनैपिंग की कहानी में नया मोड़ आ गया. लड़का लड़की एक दूसरे से खासे परिचित थे, दोनों ने मिलकर किडनैपिंग की योजना बनाई थी. बहरहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया है. युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
ग्वालियर पुलिस बोली- तथ्यों की जांच कर रहे हैं
ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया, कल ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी पेट्रोल स्टेशन के पास से अगवा की गई 19 वर्षीय लड़की गुना के एक लॉज में मिली है. मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. एक आदमी को लहार से पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.