सागर: दलित परिवार के घर पहुंचे ये मंत्री, बोले- यह दो पक्षों का विवाद, 6 लाख की आर्थिक मदद की गई
Sagar dalit Hatyakand: सागर में हुए दलित युवक के हत्याकांड पर सियासत जारी है. इसी बीच घटना के चार दिन बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. मृतक के परिजनों से मिलकर उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त की. कांग्रेस (Congress) इस मामले को लेकर भाजपा (BJP) सरकार को घेर रह रही है. […]

Sagar dalit Hatyakand: सागर में हुए दलित युवक के हत्याकांड पर सियासत जारी है. इसी बीच घटना के चार दिन बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. मृतक के परिजनों से मिलकर उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त की. कांग्रेस (Congress) इस मामले को लेकर भाजपा (BJP) सरकार को घेर रह रही है. मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी आ चुके हैं और दिग्विजय सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे.
सागर जिले के खुरई में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. बता दें कि युवक की बहन ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में राजीनामा के लिए आरोपियों ने पहले घर आकर धमकी दी, फिर रास्ते में भाई मिला तो उसके साथ मारपीट की. मां बचाने पहुंची तो उसके साथ मारपीट की. मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई थी.
कार्रवाई से संतुष्ट हैं पीड़ित- भूपेंद्र सिंह
मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ में कलेक्टर एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की सरकार की तरफ से जो तात्कालिक मदद हो सकती है वह की गई है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, ‘जो कार्रवाई हुई है, उससे वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं. घटना के बाद उन्होंने जिनके भी नाम बताएं उनके विरुद्ध तत्काल एफआईआर हुई और अधिकांश जो आरोपी हैं, उनकी तत्काल गिरफ्तारी भी हुई जो नाम उन्होंने बताएं वह नाम लिखे गए, उसके तत्काल सहायता जो दे सकते थे वह सहायता देने का काम किया. अभी तक 6 लाख की आर्थिक सहायता की है, 10 लाख सीएम ने भी देने को कहा है. यह दो पक्षों के बीच हुए विवाद का परिणाम है.’
यह भी पढ़ें...
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह दो पक्षों का विवाद है, जो पूर्व से चल रहा था. पूर्व से जो आरोपी पक्ष है, उनके ऊपर पूर्व में गोली चलने की घटना हुई थी, यह विवाद पहले से विवाद है और उस विवाद का ही परिणाम है.
ये भी पढ़ें: सागर में दलित की हत्या केस में खड़गे का बयान, बोले- MP में हो रहे अत्याचार पर PM चूं तक नहीं करते