Satna News: चलती ट्रेन में लड़की से रेप, सतना रेलवे स्टेशन पर मच गया हड़कंप

मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर 10 दिसंबर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लड़की ट्रेन से गिरकर चीखने लगी. लड़की चीख-चीखकर बता रही थी उसका ट्रेन में रेप हुआ है. उसकी इस बात को जिसने सुना उसके होश उड़ गए. जीआरपी ने युवती को संभाला और आरोपी को पकड़ने ट्रेन में चढ़ गई.

sagar news, sagar rape case, sagar police, sagar miner rape, mp news, madhya pradesh news
sagar news, sagar rape case, sagar police, sagar miner rape, mp news, madhya pradesh news
social share
google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर 10 दिसंबर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लड़की ट्रेन से गिरकर चीखने लगी. लड़की चीख-चीखकर बता रही थी उसका ट्रेन में रेप हुआ है. उसकी इस बात को जिसने सुना उसके होश उड़ गए. जीआरपी ने युवती को संभाला और आरोपी को पकड़ने ट्रेन में चढ़ गई. आरोपी ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. GRP उस वक्त उसे नहीं पकड़ सकी. इस वजह से यह ट्रेन करीब पैंतालीस मिनट स्टेशन पर खड़ी रही. जीआरपी ने रीवा से पहले ट्रेन लोकर बाथरूम तोड़कर आरोपी को गिरफ्तार किया. यह आरोपी उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला है. पुलिस युवती और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक सतना रेलवे स्टेशन में रविवार की कल देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया. जब स्पेशल ट्रेन से उतरकर एक युवती जी आर पी चौकी पहुंची. जहां उसने ट्रेन की खाली बोगी में एक वेंडर द्वारा रेप की वरदा को अंजाम देना बताया.

युवती ने पुलिस को बताई आपबीती

युवती ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह उचेहरा की रहने वाली है और ट्रेन में चना मूंग फली बेचकर गुजर बसर करती है. युवती ने बताया रात को कटनी से वह डी एम यू से वापस लौट रही थी. तभी पैसेंजर ट्रेन दो घंटे पकरिया स्टेशन में खड़ी रही. इसी दरमियान महिला एम खाली स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई और पीछे से आरोपी भी चढ़ गया. स्पेशल ट्रेन की बोगियां खाली थी उसी खाली बोगी में मानिक पुर निवासी युवक कमलेश कुशवाहा सवार हो गया.

जिसने अकेलेपन का फायदा उठा कर पकरिया से मैहर के बीच रेप की वारदात को अंजाम दिया. युवती की माने तो जब ट्रेन सतना पहुंची तो पीड़ित युवती ने जी आर पी चौकी चौकी में शिकायत दर्ज करने पहुंची. जहां पीड़िता शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP: कुत्ते को पटक-पटक कर मारने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा, सामने आई ये चौंकाने वाली जानकारी

    follow on google news