शाजापुर में कलश यात्रा के दौरान पथराव के बाद जमकर बवाल, भीड़ ने घेर लिया थाना

मध्य प्रदेश के शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान पथराव की घटना सामने आई. इस हमले में अक्षत टोली में शामिल एक युवक घायल हो गया. जिसके बाद इलाके में जमकर बवाल हुआ, लोगों ने थाना घेर लिया, पुलिस की समझाइश के बाद लोग वहां से गए.

madhya pradesh news, Shajapur, Shajapur News, shajapur moti masjid, Stone pelting at Shri Ram Saim Pheri, akshat kalash yatra, stone pelting on religious pilgrimage, religious pilgrimage in shajapur, stone pelting in shajapur,
madhya pradesh news, Shajapur, Shajapur News, shajapur moti masjid, Stone pelting at Shri Ram Saim Pheri, akshat kalash yatra, stone pelting on religious pilgrimage, religious pilgrimage in shajapur, stone pelting in shajapur,
social share
google news

Shajapur News: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फेरी निकाल कर घर-घर अक्षत बांटे जा रहे हैं. शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान पथराव की घटना सामने आई. इस हमले में अक्षत टोली में शामिल एक युवक घायल हो गया. जिसके बाद इलाके में गहमागहमी का माहौल उत्पन्न हो गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया, संवदेनशील इलाकों में धारा-144 लगा दी गई है. वहीं हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर आरोपियों के ऊपर बुलडोजर एक्शन की मांग की है.

जानकारी के अनुसार हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं द्वारा फेरी निकालकर पीले अक्षत बांटे जा रहे थे. यह युवा श्री राम नाम धुन गाकर और जयकारे लगाते हुए क्षेत्र से गुजर रहे थे. रैली जैसे ही मोती मस्जिद के पास पहुंची, तभी कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे एक युवक घायल हो गया.

असामाजिक तत्वों ने किया पथराव

शाजापुर में सोमवार रात को सांध्यकालीन फेरी निकाली जा रही थी. मामला सोमवारिया क्षेत्र में स्थित महिला थाने के पीछे का है.इसी दौरान मोती मस्जिद के पास श्री राम फेरी को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की. फेरी में 25-30 युवक और बच्चे शामिल थे. तभी फेरी पर अचानक असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया, भगदड़ की स्थिति बन गई. इस घटना में एक युवक घायल हुआ है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

पुलिस ने संभाला मोर्चा

मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना टीआई बृजेश मिश्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला. एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे और लोगों से चर्चा कर उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया. संवदेनशील इलाकों में धारा-144 लगा दी गई है. इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें...

बुलडोजर चलाने की मांग

पथराव की घटना को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग कोतवाली थाने पहुंचे और मामले में शिकायत की है. थाने पहुंचे लोगों द्वारा तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी और उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है, जिसे लेकर थाने पर गहमा-गहमी की स्थिति बनी.

पथराव करने वाले विधर्मी- विधायक

मामले की जानकारी लगने पर शाजापुर विधायक अरुण भीमावत भी कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सोमवार रात को यात्रा निकल रही थी, उसे समय विधर्मियों द्वारा पथराव किया गया, जिससे शहर में अशांति की स्थिति बनी. हमने पुलिस अधिकारियों से मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर; दिल्ली किया जा सकता है एयरलिफ्ट

    follow on google news