आदिवासी को गोली मारने वाला विधायक का ईनामी बेटा गिरफ्तार, 8 दिन से पुलिस को दे रहा था चकमा
ADVERTISEMENT
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli News) में चर्चित मोरवा गोलीकांड (Morwa Firing Case) के मुख्य आरोपी विधायक बेटे विवेकानंद वैश्य को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने आदिवासी युवक को गोली मारकर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपने महिला मित्र के घर चटका बस्ती में छुपा हुआ था. सिंगरौली एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने मुख्य आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
बता दें कि घटना 5 अगस्त को हुई थी, उसके बाद आरोपी पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. पुलिस भी लगातार छानबीन कर रही थी. एसपी के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमें जांच में जुटी थीं.
बता दें कि सिंगरौली में बीजेपी विधायक के बेटे की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. यहां पर सिंगरौली के भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य पर आरोप है कि उसने एक आदिवासी युवक पर गोली चलाई. इस फायरिंग में गोली युवक के हाथ में लगी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपी विवेकानंद वैश्य के खिलाफ मोरवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
सीधी पेशाब कांड के बाद सिंगरौली में आदिवासी युवक को गोली मारने के मामले को कांग्रेस ने बीजेपी सरकार का अत्याचार बचाया था. कांग्रेस नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए थे.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस ने की थी जमकर घेरेबंदी
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था ‘मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेताओं का एक ही काम बचा है कि वे आदिवासी, दलित, महिलाओं और सर्व समाज के लोगों का उत्पीड़न करें. आप इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाना तो दूर अपराधियों को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों हरदा से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में सजा प्राप्त व्यक्ति को भाजपा में शामिल कर आपने स्पष्ट कर दिया है कि आप अपराधीमय भाजपा बनाने के अभियान में कितनी तेजी से प्रगति कर रहे हैं. राजपोषित अपराध मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक बन गए हैं’.
ये भी पढ़ें: MP NEWS: BJP विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, आदिवासी युवक को गोली मार हो गया फरार
ADVERTISEMENT