Guna: भगवान को प्रणाम कर मंदिर में डकैती की वारदात को दिया अंजाम, हनुमान टेकरी में चोरी की घटना से मचा हड़कंप

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती की वारदात सामने आयी है.

point

6 बदमाशों ने मिलकर मंदिर के सुरक्षाकर्मी शिशुपाल को बंधक बनाया.

point

डकैती की वारदात की तस्वीरें CCTV में कैद हुई हैं.

Theft in Hanuman Tekri Guna: गुना में महाभारत कालीन अतिप्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती की वारदात सामने आयी है, जिसने पुलिस के होश उड़ा कर रख दिए हैं. 6 बदमाशों ने मिलकर मंदिर के सुरक्षाकर्मी शिशुपाल को बंधक बनाया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हैरानी की बात ये है कि आरोपियों ने पहले भगवान को प्रणाम किया और इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. 

CCTV में कैद हुई चोरी की घटना

डकैती की वारदात की तस्वीरें CCTV में कैद हुई हैं. एक बदमाश ने गर्भगृह के अंदर प्रवेश करने के बाद आभूषण चुराए. एक अन्य बदमाश के हाथ में कटर भी था, जिससे आभूषणों को काटकर निकाला गया. आरोपियों ने पहले सुरक्षाकर्मी रस्सियों के सहारे पेड़ से बांध दिया. सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाने के बाद 2 बदमाश गर्भ गृह में दाखिल हुए. गर्भ गृह में दाखिल होने से पहले बदमाशों ने भगवान को प्रणाम किया, उसके बाद हनुमान जी और सिद्ध बाबा के गहने उतार लिए गए.

12 किलो चांदी के आभूषण चुराए

घटना रात लगभग 2:56 AM की बताई जा रही है. बदमाशों ने हनुमान जी की मूर्ति पर सजे आभूषण और सिद्ध बाबा के आभूषणों को चुरा लिया है. हनुमान जी के 8 चांदी के कड़े, 3 हार, 2 गदा, चरण पादुकाएं और 2 छत्र चुराए गए हैं. इसके साथ ही सिद्ध बाबा  और देवी के आभूषण भी चुराए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, लगभग 12 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण चुराए गए हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम मंदिर के पीछे जंगल में सर्चिंग करने में जुटी हुई है. CCTV के आधार पर तफ्तीश की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का भी सहारा लिया है. 

 

 

हनुमान टेकरी की खास मान्यता

महाभारत कालीन हनुमान टेकरी मंदिर के दर्शन के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और नेता पहुंच चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो अपना चुनाव प्रचार ही टेकरी सरकार पर विशेष पूजा अर्चना के बाद शुरू किया था.  

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि हनुमान टेकरी मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है, लेकिन चोरी की इस घटना से श्रद्धालुओं में नाराजगी है. हनुमान टेकरी मंदिर में चौथी बार चोरी की घटना हुई है, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Gwalior news: पति ने अपनी ही पत्नी की कराई कांट्रेक्ट किलिंग, पुलिस पड़ताल में सामने आई चौंकाने वाले कहानी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT