mptak
Search Icon

छिंदवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पीटना लेडी अफसर को पड़ गया महंगा, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

chhindwara, chhindwara news, chhindwara hindi news, Lady officer beats Anganwadi worker, Lady officer, beats Anganwadi worker, beats, Anganwadi worker, Women Child Development Project Officer, fir, mp news, mp news in hindi, madhya pradesh , Beating
chhindwara, chhindwara news, chhindwara hindi news, Lady officer beats Anganwadi worker, Lady officer, beats Anganwadi worker, beats, Anganwadi worker, Women Child Development Project Officer, fir, mp news, mp news in hindi, madhya pradesh , Beating
social share
google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में अफसरों की तानाशाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ के गृहजिले छिंदवाड़ा (Chhindwara) के तामिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट कोई और नहीं, बल्कि महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा की गई थी, जिसके बाद आरोपी अफसर पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित कार्यकर्ता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

दरअसल, 15 फरवरी को कलेक्टर के नाम पर महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट की गई थी. कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज भी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद परियोजना अधिकारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.

SC/ST के तहत दर्ज हुआ मामला

तामिया टीआई विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि राजथरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा ऊईके ने थाने में लिखित आवेदन देकर महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल द्वारा मारपीट गाली गलौज आदि के संबंध में शिकायत की थी. जिसके आधार पर पुलिस द्वारा महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट का मामले में धारा 342, 294, 323, एसटीएससी एक्ट के तहत मामला पंजीचद्ध कर विवेचना की जा रही है.

मुझे झूठा फंसाया गया है- आरोपी अफसर

दूसरी ओर महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल ने बताया कि पुलिस द्वारा राजनैतिक पार्टियों के दबाव में आकर एक पक्षीय कार्यवाही मुझपर की गई है. राजथरी की आगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा उईके ने मुझे झूठा फसाया है. मेरे पास सारे सबूत हैं, जो मैं कोर्ट में पेश करूंगी.
महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल ने कहा कि मैंने कलेक्टर से समय मांगा था कि मुझे अपना पक्ष रखने के लिए समय दीजिए, मेरी तबियत बहुत खराब थी. तामिया पुलिस और छिंदवाड़ा एसपी को इतनी जल्दी पड़ी थी कि बिना छानबीन किए, बिना मेरा पक्ष सुने एकतरफा एफआईआर कर दी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: दोस्त की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी, पुलिस हिरासत में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT