दोहरे हत्याकांड के 3 दोषियों को फांसी की सजा, कोर्ट का बड़ा फैसला, ये था पूरा मामला

चंद्रभान सिंह भदौरिया

ADVERTISEMENT

Death sentence 3 accused double murder case big decision mp court crime news
Death sentence 3 accused double murder case big decision mp court crime news
social share
google news

Alirajpur News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर की अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने दोहरे हत्याकांड पर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. एसपी अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि अलीराजपुर के कट्टीवाडा थाना क्षेत्र के ध्याना रोड गांव कवछा के जंगल में दिनांक 15 जून 2019 को वेस्ता पिता रेमला एवं राजु पिता रामसिंह का क्षत विक्षप्त शव बरामद किया गया था. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी थी.

मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मृतकों में से एक वेस्ता पिता रेमला कथित तौर पर आरोपियों में से एक इडला पिता जंगलिया निवासी रजवट की लड़की को भगाकर ले गया था. उस झगड़े के निराकरण के लिए पंचायत भी बैठी थी लेकिन विवाद का निराकरण नहीं हुआ और विवाद ओर बढ़ गया. बाद में दोनों की लाश बरामद हुई.

ये भी पढ़ें: Datia News: MP के गृहमंत्री के अपने जिले में पंचायत में चल गईं अंधाधुंध गोलियां, 4 ऑन स्पॉट मरे

पुलिस विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी इडला पिता जंगलिया, सुरेश पिता इडला , इंदरसिंह पिता केमता निवासी रजवट निवासी गुजरात के द्वारा धारदार हथियारों से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया जाकर शवों को फेंक दिया गया था. पुलिस ने 22 जून 2023 को सभी हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया. जिस पर गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई गयी है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: Khandwa News: मोबाइल चैटिंग से खुला नाबालिग युवती की आत्महत्या का राज, सामने आया पुजारी का कलंक

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT