Katni: कुख्यात किस्सू तिवारी मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 38 साल बाद सुनाई सजा

अमर ताम्रकर

ADVERTISEMENT

 कुख्यात बदमाश किस्सू तिवारी को उम्र कैद की सजा
कुख्यात बदमाश किस्सू तिवारी को उम्र कैद की सजा
social share
google news

Katni News:  दुर्दांत अपराधी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी को कटनी जिला न्यायालय ने हत्या के एक बहुचर्चित मामले में दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है. 38 साल पुराने बहुचर्चित डेऊ हत्याकांड मामला न्यायालय में विचाराधीन था. केस में किस्सू तिवारी फरार घोषित था, जिसे हाल ही में पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार किया था. हत्या अपहरण और मारपीट के 22 मामले किस्सू पर दर्ज हैं. जुर्म की दुनिया में दुर्दांत अपराधी होने के बावजूद किस्सू की छवि राविन हुड की बनी रही है.  

किस्सू तिवारी को आजीवन कारावास

जानकारी के मुताबिक किस्सू को जिस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. वह अड़तीस साल पुराना मामला है. बहुचर्चित मामला 31 दिसंबर 1986 की सर्द रात का है. जब कटनी के एक बदमाश राजेंद्र उर्फ डेऊ का उसी के घर से अपहरण करके मारपीट के बाद ले जाकर चूने के एक जलते हुए भट्ठे में फेंककर जिंदा जला दिया गया था. इस जघन्य वारदात को मुख्य आरोपी किस्सू तिवारी ने अंजाम दिया था.

न्यायालय में विचाराधीन इस मामले में किस्सू तिवारी लंबे समय से फरार घोषित चल रहा था. जिसके चलते न्यायालय में सुनवाई के बाद भी फैसला नहीं हो सका था. कटनी जिला कोर्ट के पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति स्म्रता सिंह ठाकुर ने आज हत्या के मामले में किस्सू तिवारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: BJP नेता मोनू कल्याणे के हत्यारों का पुलिस ने किया बुरा हाल, एक का टूटा हाथ तो दूसरा नहीं हो पा रहा खड़ा

अयोध्या से गिरफ्तार हुआ था किस्सू तिवारी

हत्या और हत्या के प्रयास के विभिन्न मामलों में न्यायालय से फरार घोषित मोस्ट वांटेड अपराधी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 55 हजार का इनाम घोषित किया था. फरार किस्सू तिवारी की गिरफ्तारी न होने से जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस को अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे इनामी बदमाश किस्सू तिवारी को पिछले महीने कटनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 

ADVERTISEMENT

सजा सुनाए जाने से पहले ही फरार हो गया था किस्सू

इसके पहले 21 साल तक किस्सू फरार रहा है. 2015 में भी कोर्ट की फटकार के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने उसे जयपुर से गिरफ्तार किया गया था. जमानत मिलने के बाद कटनी में ही रहकर प्रॉपर्टी के काम करने लगा था.  उसे राजनीतिक संरक्षण भी हासिल था. दबंगई के चलते कोई उसके खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत नहीं कर पाता था. पांच छह सालों में उसने प्रॉपर्टी के कारोबार से करोड़ो की संपत्ति बनाई. नवंबर 2021 में जब उसे कटनी कोतवाली में दर्ज राजेंद्र उर्फ डेऊ की हत्या मामले में एडीजे अनिल कुमार की अदालत में सजा सुनाई जाने वाली थी. तो वह पेशी में उपस्थित नहीं हुआ और वह फरार हो गया.

ADVERTISEMENT

तत्कालीन न्यायाधीश अनिल कुमार ने किस्सू को हत्या का दोषी पाया और सजा का फैसला टाल कर उसे लिफाफे में बंद कर दिया. किस्सू की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति स्म्रता सिंह ठाकुर की अदालत में बंद लिफाफा खोला गया और सजा के मसले पर अभियोजन व बचाव पक्ष की जिरह सुनकर आज किस्सू को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. 

ये भी पढ़ें: Kissu Tiwari Arrested: रामलला के दर्शन करने पहुंचा मोस्ट वांटेड किस्सू तिवारी अरेस्ट, पुलिस को चकमा देने में है माहिर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT