ऑपरेशन प्रहार: सगे भाइयों के पास से अवैध हथियार बरामद, डिलेवरी देने की फिराख में थे आरोपी
ADVERTISEMENT
Khargone News: खरगोन में पुलिस ने अवैध रूप से पिस्टल तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं. जिनके पास से 21 पिस्टल जब्त की गई हैं. बड़ी मात्रा मात्रा में पिस्टल तैयार करने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं. हथियार तस्करी के लिए कुख्यात सिगनूर गांव में तैयार किए जा रहे थे अवैध हथियार. आरोपियों के खिलाफा आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सिगनूर गांव हथियार तस्करी के लिए जाना जाता है. जहां लगभग हर घर में अवैध हथियार बनाने का काम किया जाता है. यहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियारों का जखीरा पकड़ा है. जिसमें 15 पिस्टल और 6 देशी कट्टे सहित हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण जब्त किया गया है. अवैध हथियारों की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस को देख भागने लगे आरोपी
एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर भीकनगांव और गोगांवा थाना क्षेत्र में एएसपी मनीष खत्री की अगुवाई में अवैध हथियार की धरपकड को लेकर पुलिस ने ऑप्रेशन चलाकर बडी कार्यवाही की है. गोगांवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक व्यक्ति अवैध हाथ से बनी हुई पिस्टल बेचने के लिये ले जा रहा है. सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा. पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी रोबीनसिंह पिता जगदीश सिकलीगर नरसरी फालिया सिगनुर थाना गोगांवा को घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपी की निशानदेही से 10 नग अवैध पिस्टल और अवैध हथियार निर्माण की सामग्री उपकरण को पुलिस ने जप्त किये.
ADVERTISEMENT
झोले में छुपा रखे थे हथियार
एक अन्य कार्यवाही में भीकनगांव पुलिस ने आज अवैध हथियार की तस्करी की मुखबिर की सुचना पर सेल्दा शकरखेडी रोड पर रुपेश जायवाल के ढाबा के करीब 200 मीटर पहले अपने हाथ में कपड़े का झोला लेकर जा रहे आरोपी सचिन पिता जगदीश जाति सिकलीगर को घेराबंदी कर धरदबौचा गया. झोले की तलाशी लेने पर 5 पिस्टल और 6 देशी कट्टे जप्त किये. दोनो आरोपीयो के विरुद्ध धारा 25 (ए) आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज गोगांवा और भीकनगांव पुलिस विवेचना कर रही है.
आरोपियों की रिमांड लेकर पूछताछ की तैयारी में पुलिस
एसपी धर्मवीर सिंह ने खुलासा करते हुए मीडिया को बताया अवैध हथियार की धरपकड को लेकर एएसपी मनीष खत्री की अगुवाई में विशेष टीम का गठन कर एक ऑप्रेशन चलाया गया. गोगांवा और भीकनगांव पुलिस थाना क्षेत्र में दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर 15 पिस्टल 6 कट्टे कुल 21 अवैध हथियार सहित सामग्री और उपकरण जप्त किये है. दोनो आरोपी हथियार सप्लाय करने की तैयारी में थे. आरोपी के नेटवर्क, और कहां हथियार सप्लाय करने वाले थे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें; चर्चित ट्रैफिक इंस्पेक्टर ‘रॉबिनहुड’ पांडेय पर लगा रेप का आरोप, ADG के हस्तक्षेप पर हुई FIR
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT