तांत्रिक ने पैसा बनाने के लिए दी नरबलि, 22 साल के युवक की मौत; सिर के सामने रखी कटी उंगली

अनुज ममार

ADVERTISEMENT

Crime News, Tantrik, Tantra Mantra, kills youth in human, MP money, MP Crime News
Crime News, Tantrik, Tantra Mantra, kills youth in human, MP money, MP Crime News
social share
google news

MP Elections 2023: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में तंत्र मंत्र के चलते एक युवक की नरबलि का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि बीमारी की परेशानी में पैसा की जरूरत को पूरा करने गांव के ही दो तांत्रिकों ने एक युवक की उंगली और गर्दन काट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 4 नवंबर का है, जहां गाडरवारा थाने के टेकापार के खेत में सिमरिया कला, थाना करेली निवासी अंकित कौरव पिता लक्ष्मी प्रसाद कौरव उम्र 22 वर्ष का क्षत-विक्षत शव मिला था, जिसका सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार एवं दाहिने हाथ की बीच की उंगली कटी होकर सर के सामने रखी हुई थी.

इस सनसनीखेज मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने थाना प्रभारी विक्रम रजक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों का पता बताने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जांच टीम ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें पाया कि युवक गांव के ही दो सुरेन्द काछी और रम्मू काछी नामक व्यक्तियों के साथ घटना से पहले शाम को बाइक से गया था, पुलिस ने युवक को बाइक से ले जाने वाले व्यक्तियों से बात की तो पाया की युवक अंधविश्वास के चलते नरबलि का शिकार हो गया.

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मामले का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सुरेंद्र काछी काली का उपासक है. गांव में तंत्र साधना करता है. चार माह पूर्व मृतक अंकित कौरव काफी बीमार हो गया था. डॉक्टरी इलाज से आराम नहीं लगने पर परिवार जनों ने इसी तांत्रिक से झाड़फूंक कराई थी, वह ठीक हो गया था. जिस वजह से मृतक अंकित और उसके परिवार के लोग इस सुरेंद्र काछी नामक तांत्रिक पर काफी विश्वास करने लगे थे. करीब 15 दिन पूर्व मृतक अंकित के बहनोई दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. पैसा काफी खर्च हो रहा था.

मृतक ने अधिक पैसा लगाने के लिए आरोपी से संपर्क किया

मृतक अंकित ने आरोपी सुरेंद्र काछी से संपर्क किया और अपनी अधिक पैसा लगने की बात की. आरोपी ने पैसा बना सकता हूं, इसका दावा करते हुए अपनी तंत्रमंत्र की विद्या का बखान करते हुए कहा की दाएं हाथ की बीच की उंगली काटकर तंत्र साधना करना पड़ेगी. पैसे की जरूरत के चलते मृतक अंकित तैयार हो गया. आरोपी सुरेंद्र काछी ने अपने चचेरे भाई भगवान दास उर्फ रम्मू काछी के साथ मिलकर नर बलि की योजना बनाई. मृतक को टेकापार ग्राम ले जाकर पूजा पाठ कर प्रसाद में नींद की गोली मिलाकर बेहोश कर धारदार हथियार से हत्या कर दी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: पहले कराया 1 करोड़ 90 लाख का बीमा, फिर ऐसा क्या हुआ कि ममेरा भाई बन गया खून का प्यासा

दाएं हाथ की उंगली काटकर सिर के सामने रख दी

दाएं हाथ की उंगली काट कर सिर के सामने रख दी. जब परिणाम सामने नहीं आए तो वहा से फरार हो गए. मृतक अंकित कौरव माता-पिता का इकलौता बेटा था. जब पुलिस ने इतने दूर हत्या की वजह जानी तो तांत्रिक ने ग्राम का मेड़ा पार कर नरवली की जाती है. पुलिस ने हत्या में शामिल सामान और एक बाइक जप्त कर दोनो आरोपियों सुरेंद्र पिता  हल्के काछी उम्र 40 वर्ष एवं भगवान दास उर्फ रम्मू पिता शंकर लाल उम्र 45 साल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बलि देने का सनसनीखेज मामला, इस हाल में पहाड़ी पर मिला शव; पुलिस हैरान

तंत्र-मंत्र में हत्या की गई है: पुलिस

4 नवंबर को एक हत्या हुई थी जिसका खुलासा किया गया है जिसमें अंकित कौरव पिता लक्ष्मी प्रसाद कौरव उम्र 22 वर्ष जो करेली थाना अंतर्गत सिमरिया कला का निवासी था दो आरोपियों ने तंत्र मंत्र के दौरान हत्या की है आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इनका कहना की नरवली दी गई है इन्हे गड़े हुए धन की आवश्कता थी, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साक्ष को जप्त किया गया है और न्यायालय में पेश किया गया । 15 दिन के अंदर चालान कराकर जल्द से जल्द इनको सजा दिलाएंगे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: अशोकनगर: BSF से निकाले गए युवक ने सरपंच पति का बीच सड़क गला काटा, क्षेत्र में तनाव पुलिस बल तैनात

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT