बकरी चाेरी की ऐसी सजा? गांव वालों ने पकड़कर पहले की सुताई और बाद में काट दी आधी मूंछ

पंकज शर्मा

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बकरी चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां चोरों को बकरी चोरी करना काफी महंगा पड़ गया. इतना महंगा कि अब ग्रामीणों द्वारा दी गई सजा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ में दो चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी जमकर सुताई कर दी. सुताई के साथ ही बाद में उनके बाल और मूंछ काट दिए बाद में चोरों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पूरा मामला मामला राजगढ़ जिले के देहरी गांव का है. 

राह चलते उठाई बकरी

चोर मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने रास्ते से एक बकरी को उठाया और अपनी मोटरसाइकिल में रखकर भाग गए. चोरों को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन, वह तेजी से भाग रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बकरी चोर की जानकारी ग्रामीणों ने गांव में दे दी.  फिर क्या था लालपुरिया गांव में पहले से ही लोग खड़े हो गए और जब चोर बकरी लेकर भाग रहे थे, उन्हें पकड़ लिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

 पकड़ने के बाद चोरों के पास से उन्होंने अपनी बकरी ली. तब तक गांव के कई लोग वहां पर एकत्रित हो गए और उन्हें जैसे ही पता लगा उन्होंने चोरों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद गांव में ही उन्हें बिठाकर उनके बाल काटे गए और आधी-आधी मूंछ काटकर पुलिस को सूचना दी डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को पकड़कर थाने तक लेकर आई जिसके बाद दोनों ही चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें: Chhatarpur: थाने पर पथराव से पहले का VIDEO आया सामने, जानें क्या है छतरपुर कांड का सच?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT