Crime: पत्नी ने पति को चाय पर बुलाया, फिर दिन दहाड़े घर में हुई खौफनाक वारदात
ADVERTISEMENT
MP Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बड़वाह थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. दिन दहाड़े हुई हत्या (Murder) की इस वारदात से मोहल्ले में खलबली मच गई. इस मामले में प्रेम संबंधों की कड़ी भी सामने आयी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इस जुर्म की एक नहीं बल्कि कई कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं.
बड़वाह थाना क्षेत्र के कर मोहल्ले में जमात खाने के पीछे रहने वाले 50 वर्षीय छोटे खां अपने घर पर था. छोटे खां अपनी पत्नी से बात कर रहा था. इस दौरान आरोपी राज सोनकर दिन दहाड़े घर में घुसा और छोटे खां के पेट में चाकू घोंपकर फरार हो गया. घायल छोटे खान को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पत्नि ने लगाए आरोप
मृतक छोटे खां (पिता अब्दुल खान) मनावर के पास सिंघाना का रहने वाला था. उसकी पत्नी पिछले कुछ वर्षो से अपने पति से अलग बड़वाह के पत्ती बाजार में अकेली रह रही थी. उसने दशहरा मैदान निवासी राज सोनकर पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: बाहर से सील था नर्सिंग होम, अंदर मरीजों का चोरी से हो रहा था इलाज, फिर हो गया बड़ा कांड!
पत्नी ने सुनायी ये कहानी
मृतक की पत्नी जमील का कहना है “आरोपी राज मुझे फोन लगा लगा कर बहुत दिनों से ब्लैकमेल कर रहा था. कह रहा था कि मेरे साथ रहेगी या नहीं? नहीं तो गला घोट कर तुझे मार डालूंगा या फिर चाकू घोंप दूंगा. मैंने अपने पति को फोन लगाया था कि मेरी जान को खतरा है, तुम घर आ जाओ. मेरे पति बाइक से आए और वो गली से गुजर रहा था. मेरे पति ने एक दो ईंट भी मारे. मेरे पति अंदर आए हम चाय पी रहे थे, फिर वो घर के अंदर आया और चाकू मार दिया.”
ADVERTISEMENT
बहन ने लगाए पत्नी पर आरोप
मृतक की बहन उबैदा खान ने छोटे खां की पत्नी जमील पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जमील 5-6 साल से अकेली रह रही है. मेरे भाई की बेटे भी हैं, बहुएं भी है, और बेटी भी है, सब साथ में रहते थे. आज जमीला ने मेरे भाई को बुलाया, इसने ही मेरे भाई को राज के साथ मिलकर मरवाया है. हमको पता भी नहीं मेरा भाई यहां आया भी था कि नहीं. वो तो मेरा बेटा इधर से निकल रहा था, यहां भीड़ देखी तब पता चला. मृतक की बहन ने पत्नी जमील पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे अपना पति पसंद नहीं था.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: महिला टीचर ने उधार दिए 45 हजार रुपये मांगे तो सरपंच के बेटे ने दी ऐसी दर्दनाक सजा
ADVERTISEMENT