सीहोर में महिला से गैंगरेप, पति की जमानत दिलवाने का लालच देकर मिलने बुलाया, फिर की घिनौनी हरकत

नवेद जाफरी

ADVERTISEMENT

crimenews, rapecase, gangrape, sehorenews,mptak, mpnews
crimenews, rapecase, gangrape, sehorenews,mptak, mpnews
social share
google news

Sehore news: सीहोर जिले के बुदनी थाना क्षेत्र में महिला के साथ गैंग रेप की वारदात सामने आई है. नेशनल हाइवे पर मिडघाट सेक्शन के पास तीन लोगों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पति की जमानत कराने के लालच में महिला तीनों युवकों के साथ गई थी. लेकिन युवकों ने रास्ते में ही उसे उतार लिया और उसके साथ गैंग रेप की वारदात काे अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के बुधनी थाना अंतर्गत गैंग रेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने महिला को पहले उसके पति की जमानत करवाने का लालच दिया और और साथ चलने को कहा. नेशनल हाइवे 69 के मिडघाट सेक्शन के पास घटना को अंजाम दिया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पति की जमानत कराने का लालच देकर किया गैंग रेप
पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि महिला का पति चोरी के मामले में होशंगाबाद जेल में बंद है. वह लगातार पति की जमानत के लिए कोशिश कर रही थी. कुछ दिन पहले उससे सलीम खान उर्फ बल्लू ने संपर्क किया और कहा कि वह उसके पति की जमानत करवा सकता है.पीड़िता ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गई. फिर उसने दो दिन पहले उसे बरखेडा चलने के लिए कहा. महिला भी राजी हो गई. वह उसके साथ गाड़ी में बरखेडा जाने के लिए चढ़ गई. लेकिन सलीम ने मिडघाट के पास ही गाड़ी रोक दी. वहां उसके दो और दोस्त पहले से मौजूद थे. तीनों ने महिला के साथ वहां गैंगरेप किया और फरार हो गए. इसके बाद महिला ने बुधनी थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने तुरंत महिला का मेडिकल कराया और सीडीआर की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: रीवा: शर्मनाक! गाय के बछड़े से किया रेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT