MP और राजस्थान पुलिस को चकमा दे चंबल नदी में कूद फरार हुआ ईनामी बदमाश पकड़ा गया, जानें इसके कारनामें
मध्यप्रदेश के मुरैना में ज्वैलरी शॉप में खुलेआम लूट करके फरार हुए बदमाशों में एक बंटू गुर्जर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया. बंटू गुर्जर पर पुलिस ने 40 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था.

Morena Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना में ज्वैलरी शॉप में खुलेआम लूट करके फरार हुए बदमाशों में एक बंटू गुर्जर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया. बंटू गुर्जर पर पुलिस ने 40 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. बीते रोज बंटू गुर्जर मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस को चकमा देकर चंबल नदी में कूदकर फरार हो गया था. इस दौरान मुरैना पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने फायरिंग भी की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायर खोला था लेकिन शातिर बदमाश बंटू गुर्जर इस मुठभेड़ का फायदा उठाकर चंबल नदी में कूद गया और फिर वहां से फरार हो गया था. लेकिन कुछ ही समय बाद राजस्थान पुलिस की मदद से बंटू गुर्जर को पकड़ लिया गया.
बंटू गुर्जर को धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुरैना में तीन दिन पूर्व हुई अतुल ज्वैलर्स शोरूम से साढ़े सात लाख रुपये की लूट करके कुछ बदमाश फरार हुए थे. कल मुरैना पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए राजस्थान के मौरौली गाँव में दबिश दी थी लेकिन तभी बंटू गुर्जर चंबल नदी में कूदकर फरार हो गया था. बदमाश के फरार होने में राजस्थान की लोकल पुलिस पर सूचना को लीक कर देने के आरोप भी मुरैना पुलिस द्वारा लगाए गए थे. सूत्र बता रहे हैं कि मुरैना पुलिस के दबाव में राजस्थान पुलिस को बदमाश का सरेंडर कराना पड़ा है.
आपको बता दें कि बीते राेज जब मुरैना पुलिस दबिश डालने राजस्थान के धौलपुर के मौरोली गांव पहुंची थी तो यहां बदमाश पहले से ही पुलिस की दबिश को लेकर तैयार थे और उन्होंने पुलिस को देखकर दनादन फायर शुरू कर दिया था, जिसके जवाब में मुरैना पुलिस के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की थी. मुरैना-धौलपुर बॉर्डर के पास स्थित गांव में जब मुरैना पुलिस के पहुंचने की खबर लीक हो गई तो बदमाश चंबल नदी में कूदकर फरार हो गए और मुरैना पुलिस हाथ मलती रह गई.
पुलिस ने सभी बदमाशों पर घोषित किया था 30 से 40 हजार रुपए का ईनाम
तीनों आरोपियों पर चंबल आईजी की ओर से 30 – 40 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की बाइक ,ट्रैक्टर ,आरोपियों के घर से हमला कर रही दो महिलाएं एवं दो पुरुष भी गिरफ़्तार किए हैं. मुरैना पुलिस लगातार राजस्थान के धौलपुर ज़िले के कई गाँव में दबिश दे रही थी. पुलिस लगातार राजस्थान में अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी. लेकिन लोकल पुलिस का सपोर्ट पूरी तरह ना मिलने के कारण मुरैना पुलिस सफल नहीं हो पा रही थी. धौलपुर शहर कोतवाली थाना एसएचओ रामकिशन यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश 21 वर्षीय बंटू गुर्जर उर्फ गजेंद्र पुत्र औतार सिंह निवासी टुंडे का पुरा से कच्चे रास्ते से नीम बसई की तरफ जा रहा है और इस सूचना पर इस इलाके से बदमाश को धर दबोचा गया.
यह भी पढ़ें...
इनपुट: धौलपुर से उमेश मिश्रा और मुरैना से दुष्यंत सिकरवार की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें- चंबल नदी में कूदकर कैसे फरार हो गए लूटेरे-बदमाश, पूरी कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान