Thug Arrested: इंदौर की जीआरपी पुलिस ने फर्जी टीटी बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसपर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. वह रेलवे प्लेटफॉर्म पर परेशान लोगों का फायदा उठाता था और टीटी बनकर उनकी मदद के बहाने पैसे ऐंठता था. इस तरह से उसने लाखों रुपये की ठगी की. आरोपी का नाम प्रशांत है. उसने पुलिस को बताया कि इस अपराध में उसकी प्रेमिका प्रियंका भी शामिल है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी प्रशांत को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी मध्यप्रदेश के अलावा तेलंगाना,राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली ,कर्नाटक और उड़ीसा में भी इसी तरह से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. वह इस तरह ज्यादातर फोन की ठगी करता था. ऐसी चीजों को ओएलएक्स के जरिए बेंच दिया करता था.
टीटी की ड्रेस पहनकर करता था ठगी
रेलवे स्टेशन पर टीटी की ड्रेस में खड़े हो जाता था. प्लेटफॉर्म पर वह टीटी बनकर लोगों से अलग-अलग तरह से पूछताछ करता था. जब किसी के पास प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलता था तो उसे डरा धमका कर उससे मोबाइल छीन लेता था और फिर उस मोबाइल के जरिए ठगी की वारदातों को अंजाम देता था.
प्रेमिका पर खर्च करता था ठगी के पैसे
आरोपी प्रशांत धोखाधड़ी के पैसों को अपनी प्रेमिका प्रियंका मीणा और अपने शौकों पर खर्च करता था. प्रियंका मीणा पंजाब की रहने वाली है. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई. इसके बाद प्रियंका अपने पति को छोड़कर प्रशांत पंडा के साथ रहने लगी. प्रियंका और प्रशांत इसी तरह से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे.
इंगलिश बोलकर देता था झांसा
आरोपी प्रशांत पुणे का रहने वाला है. वह बेंगलुरु के एक मॉल में काम करता था. वह 12वीं तक पढ़ा हुआ है, लेकिन फर्राटेदार इंग्लिश बोलता है, जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति उस पर आसानी से विश्वास कर लेता था. इसी का फायदा उठाकर वह धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता था.
ऐसे पकड़ा अपराधी
इंदौर की जीआरपी पुलिस ने रहीम शा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी. रहीम के मुताबिक रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति ने खुद को टीटी बताया और धोखाधड़ी कर रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन, आधार कार्ड सहित रुपए लेकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी प्रशांत को पकड़ा है.
1 Comment
Comments are closed.