मंत्री के बेटे की गुंडागर्दी के आगे नतमस्तक हुई भोपाल पुलिस? सिर फाेड़ने वाले गुंडों पर लगाई मामूली धाराएं
ADVERTISEMENT
मप्र के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. लेकिन भोपाल पुलिस ने पीड़ितों के गंभीर आरोपों के बाद भी मंत्री के बेटे के खिलाफ मामूली धाराओं में ही प्रकरण दर्ज किया है.
Bhopal Crime News: भोपाल में बीते दिनों मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल पर आरोप लगे थे कि उसने अपने दोस्तों के साथ पहले एक स्थानीय पत्रकार को पीटा और उसे बचाने आए एक रेस्टॉरेंट संचालक दंपत्ति को बुरी तरह से मारा. दंपत्ति ने आरोप लगाए हैं कि पत्रकार को बचाने के दौरान उनके साथ इस हद तक मारपीट की गई कि जान जाते-जाते बची.
पीड़ित दंपत्ति ने आरोप लगाया है कि मंत्री के बेटे ने जमकर गुंडई की, एक का सिर फाड़ दिया लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मारपीट की मामूली धाराएं लगाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की, जबकि इतनी गंभीर मारपीट के बाद पुलिस को इस मामले में हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज करना चाहिए था. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. अब भोपाल पुलिस पर भी आरोप लग रहे हैं कि वे मंत्री के प्रभाव के आगे नतमस्तक हो गए और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT