छतरपुर पथराव कांड का मास्टरमाइंड शहजाद अली गिरफ्तार नहीं होता, लेकिन ड्राइवर ने ही बिगाड़ दिया खेल!

लोकेश चौरसिया

ADVERTISEMENT

Chhatarpur News Update: छतरपुर पथराव कांड के मुख्य आरोपी चश्मदीद ने आंखों देखा हाल बताया कि आखिर शहजाद पुलिस के शिकंजे में कैसे फंसा और फिर पुलिस ने की गिरफ्तारी.

social share
google news

Chhatarpur News Update: छतरपुर थाने में पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहजाद अली 3 दिन की पुलिस रिमांड में है. पुलिस की उससे पूछताछ जारी है. शहजाद अली कैसे पकड़ा गया, कैसे छिपकर रिक्शे आया था पथराव कांड का मास्टरमाइंड शहजाद, इसकी पूरी कहानी चश्मदीद ने बताई है, जिसे MP Tak ने खोज निकाला है, जिसने सबसे पहले शहजाद अली को देखा था. 

चश्मदीद ने आंखों देखा हाल बताया कि आखिर शहजाद पुलिस के शिकंजे में कैसे फंसा. इसकी पूरी कहानी उसने MP Tak को सुनाई है. दरअसल, शहजाद अली पुलिस से बचकर चश्मा लगाकर और सिर ढंककर कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था. 

आरोपी  शहजाद अली जब कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था, तभी यातायात थाने के बाहर चेकिंग कर रही पुलिस को देखकर ई-रिक्शा ड्राइवर ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि हाजी शहजाद अली मेरे रिक्शे पर है. तभी आरोपी शहजाद अली रिक्शे से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. ऐसा चेकिंग के दौरान मौजूद एक शख्स ने बताया. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: छतरपुर: रिक्शा में चेहरा छिपाकर भाग रहा था थाने में पत्थरबाजी का मास्टरमाइंड शहजाद, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

शहजाद को लेकर उसके घर पहुंची पुलिस, जब्त किए दस्तावेज

छतरपुर पुलिस थाने में 21 अगस्त को हुई पत्थर बाजी की घटना के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर दिया है, जिसके बाद पुलिस के अधिकारी भारी बल लेकर शहजाद हाजी अली को उसके घर एवं खानकाह सुल्तानिया जहां हाजी शहजाद अली अपनी खुद कि अदालत चलाता था, वहां पर लेकर पहुंची, घर एवं खानकाह कि तलाशी ली गई. 

पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज यहां से जब्त किए हैं. हालांकि पुलिस के अधिकारी मीडिया के कमरे पर यह नहीं बता रहे कि दस्तावेज में क्या है? लेकिन पुलिस का यह जरूर कहना है कि तीन दिन की पुलिस रिमांड के दौरान शहजाद अली से कई चीजे पूछी जा रही हैं. कई और जानकारियां जुटाई जा रही हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: छतरपुर के बाद सिंगरौली में गरजा 'मोहन' का बुलडोजर, 50 लाख रुपये की सरकारी जमीन से हटाया कब्जा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT