छतरपुर थाने में पथराव का एक और VIDEO हो गया वायरल, लॉ टीचर शाहबाज कह रहा है अपराधी जैसा सोचो..
ADVERTISEMENT
Chhatarpur Case: छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने में पत्थरबाजी की घटना के एक और आरोपी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस वायरल वीडियो पर वकीलों ने नाराजगी जताई है.
Chhatarpur Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर की सिटी कोतवाली थाने में 21 अगस्त को हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर आरोपियों का वीडियो अब धीरे-धीरे वायरल होने लगे हैं. पत्थरबाजी की घटना में मौजूद शाहबाज चौधरी, जो पेसे से लॉ टीचर है. वह लॉ स्टुडेंट्स को ऑनलाइन क्लास देता है, अब उसका ऑनलाइन क्लास देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं कि वायरल हो रहे इस वीडियो में क्या है..?
छतरपुर थाने पर पथराव का एक आरोपी लॉ टीचर शाहबाज चौधरी है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी शाहबाज अपने स्टूडेंट को ये कहता दिखाई दे रहा कि आप चोरी करना सीख गए होंगे, ये करना नहीं है, सीखना है. दरअसल, शाहबाज लॉ स्टूडेंट की ऑनलाइन क्लास लेते हैं. एक क्लास में बता रहे हैं कि किस तरीके से आप लोगों को लॉ एवं जज की तैयारी करनी चाहिए.
जिसमें शाहबाज चौधरी पूछ रहे हैं कि 'आप लोगों में से बहुत सारे लोग चोरी करना सीख गए होंगे. करना नहीं है, सिर्फ सीखना है, जो जज अपराधी का दिमाग पढ़ पाए, वह सबसे बेहतर होता है. इसलिए आप लोगों को अपराधी का दिमाग पढ़ना है, अपराधी का दिमाग पढ़ने के लिए आप लोगों को अपराधी की तरह सोचना होगा.'
छतरपुर कांड का मुख्य आरोपी शहजाद अली 3 दिन की पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे!
क्या चोरी करना सीख गए, मर्डर करना सीख गए...
इसलिए हम आप लोगों से कहते हैं, क्या चोरी सीख गए, क्या आप मर्डर करना सीख गए. करना नहीं है उसे प्रैक्टिकल करके सीखा जाता है, लेकिन लॉ को प्रैक्टिकल करके नहीं सीखना है. लॉ प्रैक्टिकल दूसरा आदमी करेगा. हमें उसके अनुभव से सीखना है. अगर आप लोग प्रैक्टिकल कर लोगे तो दिक्कत की स्थिति बन जाएगी? इस तरह की बातें करने का वीडियो स्टूडेंट के साथ लॉ के टीचर शाहबाज चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जब पत्थरबाजी की घटना हुई तब उसके बाद शाहबाज चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर छतरपुर के अधिवक्ता रवि पांडे सहित कई वकीलों ने आपत्ति की है.
छतरपुर के बाद सिंगरौली में गरजा 'मोहन' का बुलडोजर, 50 लाख रुपये की सरकारी जमीन से हटाया कब्जा
ऐसा कहना स्टुडेंट्स को अपराध की तरफ धकेलना था
रवि पांडे का कहना है कि हमारे लॉ में ना कभी इस तरीके की पढ़ाई करवाई गई और ना अभी होती है. इस तरीके से पढ़ाई करना कहीं ना कहीं स्टूडेंट को अपराध की तरफ धकेलना है. शाहबाज चौधरी की ऐसी मानसिकता है, जिसके कारण थाने में हुई पत्थरबाजी की घटना में वह आरोपी बन गए. जिनका घटना के समय की फोटो भी वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: छतरपुर पथराव कांड का मास्टरमाइंड शहजाद अली गिरफ्तार नहीं होता, लेकिन ड्राइवर ने ही बिगाड़ दिया खेल!
ADVERTISEMENT