ग्वालियर की दबंग लेडी ऑफिसर ने पकड़ लिया गुटखाबाज हेड कांस्टेबल, फिर खड़ा हो गया बड़ा तमाशा

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Gwalior News: ग्वालियर रेंज की DIG कृष्णा वेणी देशावतु एक बार फिर से चर्चा में हैं. DIG मैडम ने औचक निरिक्षण में गुटखाबाज हेड कांस्टेबल को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर क्लास ली, बाद में निलंबित कर दिया.

social share
google news

Gwalior DIG Krishna Veni Deshavtu: ग्वालियर रेंज की DIG कृष्णा वेणी देशावतु एक बार फिर से चर्चा में हैं. DIG मैडम ने औचक निरिक्षण में गुटखाबाज हेड कांस्टेबल को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर क्लास ली, बाद में निलंबित कर दिया. डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु अक्सर अपने काम को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते रोज उन्होंने शहर के थानों का औचक निरीक्षण किया जहां पर एक हेड कांस्टेबल मुंह में गुटखा दबाए ही डीआईजी मैडम के सामने पहुंच गया.

जब डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु ने हेड कांस्टेबल से बीट की रिपोर्ट मांगी तो हेड कांस्टेबल ने गुटखा दबाए ही जवाब देने की कोशिश की लेकिन वह अपनी इस हरकत से पकड़ में आ गया. हेड कांस्टेबल की यह हरकत पुलिस नियमावली के खिलाफ निकले और इस आधार पर डीआईजी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

डीआईजी के इस फैसले की चर्चा पूरे शहर में हो रही है और पुलिस के कामकाज में सुधार के लिए लोग डीआईजी के इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- Breaking: बीजेपी विधायक की गाड़ी से बड़ा हादसा, मौत की खबर से मचा हड़कंप

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT