Pune hit and run case: मीडिया को देखकर क्यों भागने लगे नाबालिग आरोपी को निबंध लिखने की सजा देने वाले जज साहब
ADVERTISEMENT
Pune Hit and Run Case Update: पुणे में एक रईशजादे नाबालिग ने अपनी दो करोड़ की पोर्शे कार से जबलपुर के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक्सीडेंट में मार दिया था. जिसके बाद उस नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के जज साहब ने निबंध लिखने की शर्त लगाकर जमानत दे दी थी. अब इनकी आलोचना लगातार हो रही है और अब मीडिया के सामने आने पर ये कैमरों से दूर भागते नजर आए.
Pune Porsche Car Accident: पुणे में एक रईशजादे नाबालिग ने अपनी दो करोड़ की पोर्शे कार से जबलपुर के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक्सीडेंट में मार दिया था. जिसके बाद उस नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के जज साहब ने निबंध लिखने की शर्त लगाकर जमानत दे दी थी. अब इनकी आलोचना लगातार हो रही है और अब मीडिया के सामने आने पर ये कैमरों से दूर भागते नजर आए.
एनएन धनावड़े जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य हैं. ये वही हैं, जिन्होंने नाबालिग आरोपी को निबंध लिखने की शर्त लगाकर जमानत दे दी थी. जिसके बाद पूरे देश में इनके इस फैसले की आलोचना हुई. बीते रोज पुणे में मीडिया कर्मियों के सामने जब ये सदस्य सामने आए तो वे अपने टू व्हीलर पर मीडिया कैमरों से बचने के लिए भागते नजर आए. पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए देखें ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT