मुरैना जेल में कैदियों के साथ कौन कर रहा है जमकर मारपीट, इनको बचाने अधिकारियों को आना पड़ा

Morena Crime News: मुरैना की जेल में कैदियों के बीच लगातार दो दिन से मारपीट की घटना हो रही है. बताया जा रहा है कि डकैती के मामले में बंद 6 कैदियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जेल के अंदर कैदियों के बीच हो रही मारपीट की जानकारी मिलने पर […]

morena crime news morena news morena jail mp news
morena crime news morena news morena jail mp news
social share
google news

Morena Crime News: मुरैना की जेल में कैदियों के बीच लगातार दो दिन से मारपीट की घटना हो रही है. बताया जा रहा है कि डकैती के मामले में बंद 6 कैदियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जेल के अंदर कैदियों के बीच हो रही मारपीट की जानकारी मिलने पर गुरुवार को पुलिस प्रशासन की टीम मुरैना जेल में पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

दरअसल मुरैना जेल में डकैती के आरोप में बंद आधा दर्जन कैदियों द्वारा बीते 2 दिन से जेल के अंदर मारपीट की घटना की जा रही है. पहले मैस में इन कैदियों द्वारा हंगामा और मारपीट की गई और गुरुवार की सुबह स्नानघर में नेमी नाम के कैदी के साथ जमकर मारपीट की गई.

कैदियों के साथ हो रही मारपीट की खबर जब जेल की दीवारों से बाहर निकलकर पहुंची तो पिटाई खाने वाले कैदियों के परिजन जेल के बाहर पहुंच गए. इसकी जानकारी जब पुलिस प्रशासन को मिली तो पुलिस प्रशासन की टीम भी मुरैना जेल पहुंच गई. एसडीएम मुरैना भूपेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि डकैती के आरोप में बंद 6 कैदियों द्वारा 2 दिन से अन्य कैदियों के साथ मारपीट की जा रही है. उन्होंने जेल के अंदर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया है अब वे रिपोर्ट मुरैना कलेक्टर को सौंपेंगे.

सीएसपी और एसडीएम दोनों दे रहे अलग-अलग बयान

मारपीट करने वाले कैदियों को मुरैना जेल से कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की चर्चा चल रही है. हालांकि इस मामले में मुरैना सीएसपी अतुल सिंह का कहना है की मारपीट की खबर मिलने पर जेल के अंदर गए थे. खाने पीने को लेकर कैदियों के बीच विवाद हुआ था लेकिन मारपीट जैसी कोई घटना नहीं है फिर भी डॉक्टरों के माध्यम से मेडिकल करवाया जा रहा है जबकि एसडीएम बोल रहे हैं कि कैदियों के साथ मारपीट हुई है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि सीएसपी और एसडीएम दोनों अलग-अलग बयान क्यों दे रहे हैं. फिलहाल मौके पर जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ेंBhopal News: लेडी डॉक्टर के बाद मेडिकल छात्र ने ली नींद की गोलियों का ओवरडोज, सामने आई ये वजह

    follow on google news