MP Police: रीवा में पुलिस ने रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कब्र खुदवा डाली और नवजात का शव बाहर निकलवा कर सबूत जुटा रही है. इस शव का डीएनए टेस्ट कराकर पुलिस आरोपी को कठोर सजा दिलायेगी. आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीडिता का यौन शोषण किया लेकिन गर्भवती होने पर वादे से मुकर गया था. रेप पीड़िता से जन्मे नवजात को जन्म दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है. वर्षभर पहले आरोपी प्रभाकर कुशवाहा नें एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. युवती जब गर्भवती हो गई तो प्रभाकर ने शादी करने से इंकार कर दिया. पीड़िता नें अपनी आप बीती परिजनों को बताई जिसके बाद थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत करा दी गई. गोविंदगढ़ पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर आरोपी प्रभाकर को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया.
इंदौर में क्रेशर कारोबारी के 6 साल के बेटे की हत्या, अगवा कर मांगी थी 4 करोड़ रुपये की फिरौती
इंदौर: 7 साल की बच्ची पर 29 बार चाकू से किया था वार, हत्यारे सद्दाम को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
जन्म के बाद ही हो गई थी नवजात की मौत
इस दौरान बीते अगस्त 2022 में गर्भवती पीड़िता नें अस्पताल में नवजात को जन्म दिया. जन्म के साथ ही नवजात की हालत नाजुक थी और इलाज के दौरान मौत हो गई. मृत नवजात को कब्र में दफना दिया गया था. लेकिन पुलिस को पुख्ता सबूत की जरूरत थी लिहाजा लगभग 5 माह बाद रविवार को कब्र से खोदकर बाद नवजात का शव बाहर निकाला गया. पुलिस अब शव का पोस्टमार्टम कराएगी साथ ही डीएनए परीक्षण कराकर नवजात के पितृत्व और मातृत्व का पता लगायेगी.
बैतूल: नौकर से शादी करने पत्नी ने करा दी पति की हत्या! पुलिस ने किया गिरफ्तार
फोरेंसिक जांच होगी, आरोपी को सजा दिलाएंगे
एएसपी अनिल सोनकर नें बताया कि रेप पीड़िता से जन्मे नवजात की अगस्त 22 में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. एसडीएम और तहसीलदार की उपस्थिति में कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक जांच कर डीएनए प्रोफाइल तैयार की जाएगी ताकि आरोपी को सजा दिलाई जा सके.