अतिक्रमणकारियों ने सरेआम महिला सरपंच को पीट डाला, पुलिस देखती रही तमाशा, सामने आया VIDEO
अतिक्रमण हटाने पहुंची महिला सरपंच के साथ मारपीट की गई. पुलिस तमाशबीन बनी रही. हैरानी की बात ये है कि इस मामले की रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई.

MP Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन में अतिक्रमणकर्ताओं के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने सरेआम महिला सरपंच की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक पुलिस बल की मौजूदगी में महिला सरपंच के साथ मारपीट की गई, लेकिन पुलिस तमाशबीन बनी रही. हैरानी की बात ये है कि इस मामले की रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई. पीड़ित महिला सरपंच ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और मामले की शिकायत की.
देखें घटना का वीडियो…
अतिक्रमण हटाने पहुंची थी सरपंच
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर टांडाबरुड़ थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण हटाने के लिए महिला सरपंच रोशनी पति रूपकुमार कुमरावत दलबल के साथ पहुंची थी. महिला सरपंच के साथ पंचगण भी थे. इस दौरान आम गली के गेट पर अतिक्रमण को जब हटाने के लिए टीम पहुंची तो महिला सरपंच रोशनी बाई पर सुभाष कुमरावत और उनकी पत्नी रुक्मणी बाई दीपिका लोकेश अंतिम ने हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें...
तमाशबीन बनी रही पुलिस?
महिला सरपंच के बाल पकड़कर जबरदस्त मारपीट की गई. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. महिला सरपंच रोशनी बाई के अनुसार उन्होंने टांडाबरुड़ पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की गई. थाने पर एफआईआर के लिए आवेदन देने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते पीड़ित महिला सरपंच रोशनी बाई और ग्रामीण शाम के समय एसपी कार्यालय पहुंची और एडिशनल एसपी तरुणेन्द्र सिंह बघेल को अपने पर हुए हमले को लेकर पीड़ा बताई.
जांच के बाद होगी कार्रवाई- SP
एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल का कहना है टांडाबरुड़ थाना क्षेत्र में महिला सरपंच रोशनी बाई के साथ में मारपीट की गई है. मामले को लेकर जांच की जा रही है. थाना इंचार्ज द्वारा एफआईआर नहीं लिखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा इस मामले की भी जांच करेंगे, जो भी तथ्य आएंगे उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस खड़े-खड़े देखती रही
ग्रामीणों ने बताया कि हमले के दौरान पुलिस बल भी मौजूद था और थाना इंचार्ज भी मौजूद थे, लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने महिला सरपंच और अन्य के साथ में जबरदस्त मारपीट की. जिस स्थान पर मारपीट की गई उस स्थान के अतिक्रमण को हटाने बल पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: सीएम मोहन यादव के उज्जैन में BJP नेता की जमकर पिटाई, घरवालों को भी नहीं छोड़ा