Khargone News: खरगोन में दिल दहलाने वाला हत्या का मामला सामने आया है. यहां पति ने चरित्र शंका में पत्नी की ना केवल पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी बल्कि हत्यारे पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर भी डाल दिया. हत्या के बाद हत्यारा पति मौके से फरार हो गया. घटना के बाद से ही पूरे गांव में रोष देखा जा रहा है. पुलिस आरोपी हत्यारे पति को तलाश रही है.
जानकारी के मुताबिक खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर टांडा बरुड़ थाना क्षेत्र के सिनखेड़ा में दिलदहला देने वाला मर्डर सामने आया है. जहां चरित्र शंका के चलते पति ने ना केवल पत्नी की जान ले ली बल्कि गुस्से में पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर भी डाल दिया. टांडा बरुड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिंनखेड़ा में महेश चौहान की गिट्टी खदान पर 35 वर्षीय महिला सुखली बाई मानकर और उसका पति पुनिया मानकर निवासी गोपालपुरा बिस्टान का शुक्रवार की देर रात विवाद हो गया.
पुनिया को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी. इस बात को लेकर दोनों में रोजाना विवाद होता था. शुक्रवार की रात भी दोनों में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा की पुनिया ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच इतना बढ़ा झगड़ा कि 7 माह की बच्ची के साथ लगा ली फांसी, सल्फाश भी मिला
ग्रामीणों की मांग जल्द किया जाए गिरफ्तार
हत्या के बाद भी पति का गुस्सा कम नहीं हुआ. उसने पत्थस से पत्नी के सिर पर कई वार किए. और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना इंचार्ज लक्ष्मण सिंह लौवंशी टीम लेकर पहुंच गए. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरोपी पति को पुलिस तलाश रही है. इस जघन्य हत्या से गांव सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारे पति को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी लक्षमण सिंह लौवंशी ने बताया कि घटना गत रात्रि 9 बजे की है. दोनों पति पत्नी बिस्टान थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के रहने वाले हैं और वर्तमान में बरुड़ थाना क्षेत्र के सिंनखेड़ा स्थित गिट्टी खदान पर रहकर काम करते थे. महिला के पति पुनिया को महिला पर चरित्र शंका थी, जिसके चलते पहले दोनो के बीच झगड़ा हुआ और पुनिया ने अपनी ही पत्नि मृत सुखली बाई के गुप्तांग में मिर्ची पाउडर डाला और उसके बाद सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी. आरोपी पर धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर सघन तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: भोपाल में दिल दहला देने वाली वारदात, पत्नी और बेटी की हत्या के बाद कारपेंटर ने लगाई फांसी