Ashoknagar news: मध्य प्रदेश में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. नशे के अवैध कारोबारियों की धरपकड़ चल रही है. अशोकनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से सरसों के खेत में की जा रही अफीम की बड़ी खेती का भांडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई में पकड़ी गई अफीम की बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपये है. पूरे मामले में पुलिस अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है… क्योंकि फसल की पूरी मात्रा अभी तक सामने नहीं आ पाई है.
जानकारी के मुताबिक अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील से 6 किलोमीटर दूर खैराई गांव इलाके में फॉरेस्ट की जमीन पर लगभग 7 बीघा जमीन में अफीम की फसल की सूचना पुलिस को मिली थी. थाना प्रभारी दीप्ति तोमर अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. जहां पर आरोपी पुलिस की आने की सूचना पूर्व ही फसल नष्ट करने में लगा हुआ था. आरोपी मौके से ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया.
मजदूरों को फसल काटने से हो रहा अफीम का नशा
मामला एनडीपीसी एक्ट के होने के कारण मजिस्ट्रेट की परमिशन के बाद उक्त फसल को पुलिस के द्वारा मजदूरों से कटवाया जा रहा है. लेकिन फसल काटने आए मजदूर अफीम के नशे के कारण फसल काटने में काफी परेशान हो रहे हैं. आपको बता दें कि अफीम की खेती करने के लिए दस आरे का लाइसेंस मिलता है. जो कि आधा बीघा से भी कम होता है. लेकिन यहां पर सरसों के खेत के बीच में फॉरेस्ट की जमीन पर अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता के बेटे समेत 48 आरोपियों को कलेक्टर ने किया जिला बदर, क्यों हुई ये बड़ी कार्रवाई? जानें
पुलिस से बचने के लिए साड़ियों से ढक दिया खेत
मामले को लेकर ईसागढ़ थाना प्रभारी दीप्ति सिंह ने बताया कि, वो रोजाना की तरह आज भी दफ्तर में बैठकर काम निपटा रहीं थी. इसी दौरान मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि, ईसागढ़ के ओडिला गांव के पास, दोहा तालाब से लगे एक खेत के बड़े रकबे में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है. किसी को पता नहीं चले इसके लिए अफीम की फसल के आसपास सरसों की फसल बोई गई है, साथ ही उसे छिपाने के लिए खेत मालिक ने खेत के छोर पर पुरानी साड़ियां और तिरपालें लगा रखी थी. जिससे किसी को भी शक न हो.
ये भी पढ़ें: अशोकनगर: चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाला मुनीम ही निकला मास्टरमाइंड, 2 आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पूरे मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. पूरी फसल कट जाने के बाद ही सही कीमत सामने आ पाएगी. फिलहाल जो अभी तक कीमत आंकी जा रही है. वह 5 करोड़ से ज्यादा की सामने निकल कर आ रही है. वही मौके से 10 से ज्यादा बोरों में अफीम के डोडा भी पुलिस ने जप्त किया है.