MP विधानसभा में फसलें बर्बाद होने पर किसानों को दुधारू पशु देने की उठी मांग, BJP ने जताई हैरानी

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

mp assembly wasted crops Farmer upset dairy cattle mp government mp congress MP BJP
mp assembly wasted crops Farmer upset dairy cattle mp government mp congress MP BJP
social share
google news

mp assembly 2023-24: मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को भी किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुद्दा छाया रहा. लेकिन माहौल तब गरमा गया जब कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने किसानों को लेकर एक अजीब मांग रख दी. लक्ष्मण सिंह ने विधानसभा में कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे करने से कुछ नहीं होने वाला है. यदि आप चाहते हैं कि किसानों की मदद हो तो जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उन किसानों को मध्यप्रदेश सरकार दुधारू पशु दे, जिससे उनकी कुछ आमदनी हो सके.

विधायक लक्ष्मण सिंह का कहना था कि ओलावृष्टि तो हर साल ही होती है. हर साल ही किसानों पर मौसम की मार पड़ती है और उनकी फसलें बर्बाद होती हैं. ऐसे में जरूरी है कि बीजेपी सरकार हर पीड़ित किसान को दुधारू पशु देने की व्यवस्था करें, जिससे फसलों में हुए नुकसान की भरपाई किसानों द्वारा पशुओं का दूध बेचकर की जा सके.

बीजेपी ने विधायक लक्ष्मण सिंह की इस मांग पर हैरानी जताई. संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर अपनी सरकार के दौरान वादे पूरे नहीं करने के आरोप लगाए और खुद के गिरेबां में देखने की बात कही. इसके बाद कांग्रेस की तरफ से विधायक बाला बच्चन ने प्रदेश में आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार का मुद्दा उठाया. वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन को पद से हटाए जाने को लेकर धन्यवाद दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने ही रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन पर कई आरोप लगने के बाद उनको हटाने के निर्देश दिए थे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

महिला दिवस पर प्रश्नकाल महिला विधायकों को किया समर्पित
मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल महिला विधायकों को समर्पित किया गया. दरअसल मंगलवार को महिला दिवस था, जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने महिला विधायकों को प्राथमिकता दी. विधायक कृष्णा गौर को प्रश्नकाल के दौरान सभापति बनाया गया. विधानसभा अध्यक्ष के इस निर्णय पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आभार जताया. कांग्रेस के सज्जन वर्मा ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहा अत्याचार, उसमे भी प्रदेश नंबर वन है. विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा यहां सदन में महिला सम्मान की बात हो रही और दूसरी ओर बाहर शुद्र-पशु-नारी की बाते हो रही हैं. इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले क्या कांग्रेस रामायण का विरोध कर रही है. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने आयुष्मान कार्ड अस्पतालों में नहीं चलने पर ध्यानाकर्षण लगाया.

दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर कसा तंज, कहा- ‘चुनाव से पहले बहनों की याद नहीं आई’; नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार

ADVERTISEMENT

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बड़ी जानकारी
गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा परिसर में बताया कि NIA ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है.
PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है. किसी भी तरह की साजिश करने वाले बचेंगे नहीं, इतना तय है.  कमलनाथ को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ खत लिख सकते या ट्वीट कर सकते हैं. ओला पीड़ितों के बीच ज नहीं सकते. हमारे मुख्यमंत्री ओला पीड़ितों के बीच गए हैं. इन लोगों की कथनी और करनी में बहुत अंतर है.

ADVERTISEMENT

बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा
विधानसभा में बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री सड़क योजना में गड़बड़ी का मामला उठाया. प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों के 2 साल की मरम्मत की जांच कराने की मांग की. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 6 महीने में जांच कराने का आश्वासन दिया. कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने टीचरों की अनिवार्य सेवानिवृति दिए जाने का मुद्दा उठाया. शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा 16 शिक्षक ऐसे थे जो विभाग की ओपन परीक्षा में भी फेल हो गए थे. किताब से देखकर भी पेपर हल नहीं कर पाए थे. ऐसे शिक्षको को हमने अनिवार्य सेवानिवृति दी है जो नियमानुसार ही कार्रवाई की गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT