उखड़ी सड़क होने के बावजूद टोल टैक्स की वसूली से भड़के लोग, गुना पहुंचकर किया जमकर हंगामा

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

tolltax, news, mpnews, mptak, gunanews,
tolltax, news, mpnews, mptak, gunanews,
social share
google news

Guna news: गुना से अशोकनगर होते हुए ईसागढ़ जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में है. इस टोल कल तक कंपनीयां दो जगह टोल वसूल रही थी. सोमवार को गुना और अशोकनगर जिले के लोगों ने मिलकर मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण से टोल नाका बंद कराने के लिए आंदोलन छेड़ दिया. जिसमें अशोकनगर जिले से बड़ी तादाद में लोगों ने गुना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी भी की है. प्रदर्शन को देखते हुए टोल प्रबंधन और कर्मचारी मौके से भाग निकले.

मौके पर एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल समेत शहर और ग्रामीण के तहसीलदार व कैंट टीआई पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों से एसडीएम की झड़प भी हो गई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आप लोगों को तो टोल देना नहीं पड़ता, तो फिर आप हमारी परेशानी कैसे समझ सकते हो? हालांकि बाद में एसडीएम ने आश्वासन दिया कि कल शाम तक इस संबंध में निर्णय ले लिया जाएगा,

विरोध के समय 2 घंटे तक टोल फ्री
प्रदर्शनकारियों ने लगभग 2 घंटों तक टोल नाके को अपने कब्जे में रखा और वहां से गुजरने वाले वाहनों को बिना टोल दिए फ्री निकलने में मदद की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया की अशोकनगर जिले में भी सड़क के अभाव में वाहन चालकों के लिए टोल नाका फ्री कराया गया है

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: .गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का तंज, बोले- महंगाई अब डायन नहीं डार्लिंग हो गई

धारा 144 क्या केवल जनता के लिए?
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से सवाल पूछा कि जब 1 फरवरी से गुना में धारा 144 लागू की गई है तो फिर विकास यात्रा निकालने की अनुमति कैसे दी गई?  क्या धारा 144 केवल आम इंसान पर लागू होती है? ये सत्ता और नेताओं पर लागू नहीं होती. आप लोग केवल आम जनता पर ही सारे नियम थाेपते हैं. नेताओं के सामने आप कुछ भी नहीं कर पाते हैं.

ADVERTISEMENT

जल्द निर्णय नही हुआ तो दोबारा आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसडीएम को अपनी परेशानी बताई. एक स्कूल संचालक ने कहा कि सड़क जर्जर होने के कारण उन्हें हर तीन माह में अपनी बस के टायर बदलवाने पड़ते हैं. किसान ने कहा कि जब फसल बेचने गुना आते हैं, तो काफी उपज ट्रॉली से रास्ते में ही गिर जाती है. एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद प्रदर्शनकारी बोले- अगर 2 दिन में कोई निर्णय नहीं हुआ, तो हम लोग फिर से यहां आकर प्रदर्शन करेंगे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Budget 2023-24: 1 लाख नई नौकरियां, स्कूल टॉपर्स लड़कियों को ई-स्कूटी देगी शिवराज सरकार, कोई नया टैक्स नहीं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT