बैलगाड़ी पर सवार हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कांग्रेस पर बोला जमकर हमला

छाेटू शास्त्री

ADVERTISEMENT

Dhar: BJP state president VD Sharma riding on a bullock cart, attacked Congress fiercely
Dhar: BJP state president VD Sharma riding on a bullock cart, attacked Congress fiercely
social share
google news

Dhar news:  धार जिले के ग्राम उमरबन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का अलग ही रूप दिखाई दिये हैं. वे यहां बैलगाडी चलाते दिखाई दिये हैं. इस दौरान उनके साथ सांसद छतरसिंह दरबार सहित जिले के अन्य नेता भी मौजूद रहे, दरअसल ग्राम उमरबन मे वीडी शर्मा बूथ स्तरीय बैठक मे शामिल होने पहुंचे थे. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस 24 घंटे केवल झूठ पर काम करती है.

कार्यक्रम के दौरान वीडी शर्मा बैलगाडी चलाकर बीजेपी कार्यकर्ता राजेन्द्र सोलंकी के घर पहुँचे. जहाँ उन्होने कार्यकर्ताओ की बूथ स्तरीय बैठक ली और आगामी चुनावों के लिये किस प्रकार कार्यकर्ताओ को बूथ लेवल पर कार्य करना है. इस बारे में जानकारी दी और राजनीति के गुर सिखाये. इस दौरान पूर्व मंत्री रंजना बघेल सहित कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस 24 घंटे झूठ पर काम करती है : वीडी
वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस 24 घंटे झूठ पर काम करती है. मोदी जी के नेतृत्व में देश जिस प्रकार से हर वर्ग, समाज को साथ में लेकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रहा है, तुम्हारे झूठ से न प्रदेश चलेगा और न देश चलेगा. कांग्रेस एक्सपोज हो गई है. कांग्रेस अस्तित्व खो रही है. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे लोग दिनभर झूठ बोलते है. इनके पास कोई दूसरा काम ही नही है. वर्ष 2003 के पहले की स्थिति जनता ने प्रदेश की देखी है, अब बेहतर विकास हुआ है. बीच में 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही, तब दिग्विजय सिंह के इशारे पर कमलनाथ की सरकार चल रही थी. लेकिन अब विकास पूरे प्रदेश में हो रहा है. और लगातार ये विकास का दाैर जारी रहेगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Dhar: BJP state president VD Sharma riding on a bullock cart, attacked Congress fiercely
फोटो: छोटू शास्त्री

बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन
कार्यकर्ताओ की बूथ स्तरीय बैठक ली और आगामी चुनावों के लिये किस प्रकार कार्यकर्ताओ को बूथ लेवल पर कार्य करना है इस बारे में जानकारी दी और राजनीति के गुर सिखाये. इस दौरान पूर्व मंत्री रंजना बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, भाजपा संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल सहित कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने कहा- पुलिस ने महू केस में फरियादी पर ही FIR कर दी, कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे पीड़ित के घर

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT