MP Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि हमें यह स्वीकार करने में कहीं भी एतराज नहीं है कि हमारी कांग्रेस पार्टी का जैसा संगठन होना चाहिए, वैसा नहीं है. यह भी हमको एतराज नहीं है कि हमारा जो प्रबंधन है, पोलिंग के आखिरी दिन भी कमी रहती है, वैसी तैयारी हमारी नहीं हैं. जनता हमें वोट तो देना चाहती है, लेकिन संगठन की कमजोरी की वजह से हम लोग उसे पूरा नहीं कर पाए.
इसलिए कमलनाथ जी ने बहुत ही सही तरीके से पूरे प्रदेश की विधानसभा सीटो को सेक्टर, मंडलम में बांटा है. ऐसी ही विधानसभा क्षेत्र की हारी हुई सीटों पर प्रदेश भर में दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर कमलनाथ को सौंपी जाएगी.
दरअसल, मध्य प्रदेश में चुनाव के लिहाज से दिग्विजय सिंह कांग्रेस की उन हारी हुई सीटों पर लगातार दौरा कर रहे हैं और उन्हें मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी 66 सीटों पर दिग्विजय सिंह लगातार पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में दिग्विजय सिंह पहुंचे और उन्होंने वहां पर बयान दिया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोला हमला, राजा महाराजा बिक गए
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की भाजपा के झूठ और वादाखिलाफी के कारण एमपी की जनता परिवर्तन चाहती है. जनता 2018 में भी परिवर्तन किया था. दिग्विजय ने बिना नाम लिये ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा-
गरीब विधायक तो नही बिके लेकिन राजा महाराजा बिक गए. वहीं उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद जहां कांग्रेस में थे तो आजाद थे. हम उन्हें नबी बनाना चाहते थे लेकिन वह बीजेपी में जाकर गुलाम हो गए. उन्होंने कहा कि इस बार फिर जनता परिवर्तन चाह रही है और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी.
जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को लगातार पराजय मिल रही है. इसे स्वीकार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘मतदान के दिन कांग्रेस इतनी मेहनत नहीं कर पाती है. जितनी करनी चाहिए लेकिन इस बार पूरी मेहनत की जाएगी. जनता एक बार फिर परिवर्तन चाहती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि लहार में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. उन पर पुलिस कार्रवाई करें अन्यथा पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस आंदोलन करेगी.’
दिग्विजय सिंह के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग का तंज
दिग्विजय सिंह के संगठन को लेकर दिए गए बयान को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है. उन्होंने कहा- ‘यही तो दिग्विजय सिंह स्टाइल है. इसी को दिग्विजय सिंह का अंदाज कहा जाता है. कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना. संगठन कमजोर है तो संगठन का मुखिया कौन है कमलनाथ जी. यह कांग्रेस के संगठन पर हमला नहीं कर रहे हैं, यह अप्रत्यक्ष रूप से कमलनाथ पर हमला है.’
‘दिग्विजय सिंह का यही स्टाइल है. कहीं पर मारोगे तो कहीं पर लगेगी. दिग्विजय सिंह का अंदाज ही यही है. वह ऐसे ही हमला करते हैं और लिख कर ले लीजिए अगले 6 महीने में कमलनाथ जी अकेले पड़ जाएंगे. दिग्विजय सिंह जी ऐसा मारते हैं कि उस मार की गूंज पता नहीं लगती, पर उसकी चोट बहुत गहरी होती है. यह कमलनाथ जी को अध्यक्ष पद से हटाकर और मुख्यमंत्री के प्रत्याशी से भी वह खुद हट जाए इसकी कवायद है. आगे आगे देखिए होता है क्या?’
2020 में सरकार गिरी क्यों? यह गए थे ना बेंगलुरु आप पता कर लीजिए बेंगलुरु में जाकर बेड़ा गर्क किया. पहले प्रदेश का बेड़ा गर्क किया और कांग्रेस का बेड़ा गर्क कर रहे हैं. और आप ध्यान रखना दिग्विजय सिंह कमलनाथ जी को कोलकाता उनके घर छोड़कर आएंगे.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बड़ा दांव, पूर्व सीएम और जनसंघ के संस्थापक मेंबर स्व.सुंदरलाल पटवा के घर पहुंचे
ये भी पढ़ें- नरोत्तम मिश्रा ने शूटर लवलेश तिवारी से संबंधों को नकारा, दिग्विजय सिंह को बताया माफियाओं का राजा