MP POLITICAL NEWS: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर एक बार फिर से सबूत मांगे जाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ” यह सेना का अपमान है. दिग्विजय सिंह और उनके अन्य साथी समय-समय पर इस तरह के सवाल खड़े करके सेना का अपमान करते हैं. ये जाहिर करता है कि कांग्रेस का डीएनए पाकिस्तान परस्ती का है. ”
सीएम शिवराज सिंह चौहान पौधा रोपण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ” ये लोग कभी राम मंदिर तो कभी रामसेतु के सबूत मांगते हैं. अब भारत जोड़ो यात्रा में चलते-चलते दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सबूत मांग लिए. यह सब करके वे पाकिस्तान के साथ खड़े दिखाई देते हैं. ऐसा करके वे सेना का मनोबल गिराने का पाप कर रहे हैं. “
सीएम ने पूछा, ये कैसी भारत जोड़ो यात्रा है, जिसमें टुकड़े-टुकड़े गैंग चल रही है
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि ” ये कैसी भारत जोड़ो यात्रा है, जिसमें टुकड़े-टुकड़े गैंग साथ चल रही है. लगातार इस तरह के सवाल करके कांग्रेस सेना का मनोबल गिराने का काम कर रही है. खुद राहुल गांधी सेना पर सवाल खड़े करके सेना का मनोबल कमजोर करने का काम कर रहे हैं.”
कांग्रेस की बैठक पर शिवराज ने उठाए सवाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की अनुसूचित जनजाति के विधायकों और कार्यकर्ताओं की बैठक पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि ” मुझे मालूम चला है कि कांग्रेस ने आज अनुसूचित जनजाति को लेकर एक बैठक बुलाई है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पेसा एक्ट लागू करने का वचन दिया था. लेकिन उसके नियम ही नहीं बनाए गए. उन्होंने वचन दिया था कि 50 फीसदी आदिवासी ब्लॉक बनाएंगे. लेकिन उन्होंने ये वचन पूरे नहीं किए. कमलनाथ वचन पत्र में वादे लिखने का सिर्फ ढोंग करते हैं. उन्होंने कहा था कि शासकीय योजनाओं के नाम आदिवासी महापुरुषों के नाम पर रखेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जबकि हमने भोपाल में रेलवे स्टेशन सहित अनेक स्थानों पर आदिवासी योद्धाओं के नाम प्रदेश में स्थापित किए हैं.”
बीजेपी की सरकार आदिवासी समाज को हर महीने देती थी 1 हजार रुपए का लाभ
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूछा ” कमलनाथ ये बताएं कि बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश के बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को एक हजार रुपए हर महीने दिए जाते थे. कमलनाथ की 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने उस सुविधा को बंद क्यों कर दिया था, वे इसका जवाब दें.”
1 Comment
Comments are closed.