मुख्य खबरें राजनीति

दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर तंज, ‘CM बनने 7 उम्मीदवारों ने सिलवा रखे हैं सूट’ लेकिन बनेंगे ये…

Digvijay Singh's taunt on BJP: "All the kings and emperors have been sold in their government"
फोटो: एमपी तक

mp news: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को सागर के दौरे पर थे और यहां पहुंचकर उन्होंने बीजेपी पर जमकर तंज कसे. दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कह दिया कि बीजेपी के अंदर सीएम शिवराज सिंह चौहान अकेले सीएम उम्मीदवार नहीं है. बीजेपी के अंदर कुल 7 उम्मीदवार हैं, जो सीएम बनने के सपने संजो रहे हैं और इसके लिए इन सातों उम्मीदवारों ने सूट तक सिलवा रखे हैं.

दिग्विजय सिंह मीडिया से बात कर रहे थे और जब मीडिया ने कांग्रेस में सीएम पद के उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के अंदर शिवराज सिंह चौहान पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वे ही सीएम उम्मीदवार रहें, लेकिन बीजेपी के अंदर उनके प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह भी सीएम पद का उम्मीदवार बनने के ख्वाब देख चुके हैं.

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि लेकिन इन सभी सातों उम्मीदवारों के सपने कभी भी हकीकत में नहीं बदलेंगे. क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री सिर्फ कमलनाथ ही बनेंगे. ये सातों अभी से सूट सिलवाकर रखे हैं लेकिन इनमें से किसी को भी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का अवसर इस बार नहीं मिल पाएगा.

सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे दिग्विजय सिंह
सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में दिग्विजय सिंह पहुंचे थे. मीडिया ने यहां उनसे बीजेपी की तरफ से सिंधिया को सीएम बनने का मौका मिलने को लेकर सवाल किया था, जिस पर दिग्विजय सिंह बोले थे कि सिर्फ सिंधिया ही नहीं बल्कि भूपेंद्र सिंह  गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा सहित 7 अन्य लोग भी लाइन में लगे हैं. लेकिन दिसंबर 2023 के चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ कमलनाथ ही लेंगे और प्रदेश में सरकार भी कांग्रेस की बनेगी.

इनपुट: सागर से शिवा पुरोहित की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- PESA को लेकर भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जंग, सुमेर सोलंकी और दिग्विजय ने एक-दूसरे पर लगाए बड़े आरोप

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..