झुग्गियां तोड़ने के विरोध में धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह, बोले- ‘वसूली करने में लगी है सरकार’

ADVERTISEMENT

digvijaya singh protest in bhopal, MP News, Politics
digvijaya singh protest in bhopal, MP News, Politics
social share
google news

Digviajya Singh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सरकार के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं. दिग्विजय सिंह भोपाल के कोलार में झुग्गियों और मकानों को तोड़े जाने के विरोध में धरने पर बैठे हैं. दिग्विजय सिंह ने प्रशासन पर रहवासियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए. शिवराज सरकार के ऊपर बरसते हुए दिग्विजय सिंह ने आखिरी दम तक लड़ने की बात कही है.

भोपाल के कोलार रोड को 6 लेन किया जा रहा है. रोड के चौड़ीकरण के लिए सैंकड़ों झुग्गियों और मकानों को तोड़ा गया है. प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर इन घरों को ढहा दिया. लोगों का आरोप है कि सरकार ने उनके लिए न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था की और न ही कोई मुआवजा दिया.

दिग्विजय ने की ये डिमांड
कोलार में सड़क के चौड़ीकरण के लिए तोड़े गए मकानों के विरोध में दिग्विजय सिंह स्थानीय रहवासियों के साथ धरने पर बैठे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि “ये सब लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते थे. इन्हें सन 1980 में पट्टे दिए गए थे, उस समय में अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री थे. अगर सड़क बननी है तो जिनके पास विधवत पट्टे हैं, उनको मुआवजा मिलना चाहिए, दूसरा उन लोगों के रुकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए.” दिग्विजय सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को स्टे मिला है, जबकि कुछ लोग कोर्ट जाने में भी सक्षम नहीं हैं उन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा. उन्होंने रहवासियों के लिए दुर्गा नगर में प्लॉट देने की मांग की है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

वसूली में लगी है सरकार
हमने हमेशा गरीबों का साथ दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ बिल्डरों का सहयोग किया. जिन लोगों ने तुम्हारे सरकारी जमीन पर बिल्डिंग बना ली उनके खिलाफ तुमने क्या कार्रवाई की? ये वो लोग हैं जो बिल्डरों के लिए काम कर रहे हैं. स्वाभाविक है पूरी सरकार वसूली में लगी हुई है. जिनके पास पट्टे हैं जो गरीब हैं उनके आप मकान तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आखिरी दम तक लड़ेंगे.?

ये भी पढ़ें: BJP को एक और झटका: पूर्व MLA समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने छोड़ा साथ, थामा इस पार्टी का दामन

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT