मुख्य खबरें राजनीति

दीपक जोशी के आइकॉन हैं दिग्विजय, सालों पहले करना चाहते थे ये काम, खोल दिए कई राज

Deepak Joshi meet with Digvijaya Singh, Politics news

Politics News: सोमवार देर रात कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दीपक जोशी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस दौरान कांग्रेस के दोनों नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा की. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक जोशी ने दिग्विजय सिंह को अपना आइकॉन बताया तो वहीं दिग्विजय ने दीपक के कांग्रेस में सामिल होने को सौभाग्य बताया.

मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने दीपक जोशी की जमकर तारीफ की. दिग्विजय सिंह ने दीपक राजनीति के संत कहे जाने वाले कैलाश जोशी के पुत्र हैं. स्व. जोशी जी के आदर्श, आचरण, उनकी ईमानदारी , निष्ठा और सक्रियता का कोई मुकाबला नहीं था. आज हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि दीपक हमारे साथ आए हैं. हमारे लिए ये सोने पर सुहागा है. दिग्विजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि हमारी सरकार निश्चित आ रही है और जो कमी थी उसको दीपक जोशी ने पूरा कर दिया.

दीपक जोशी की बहाना, भाजपा पर निशाना
दीपक जोशी की तारीफ करते हुए दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा “दीपक जोशी का कांग्रेस में आना वो सारे लोगों को संकेत हैं, जिनके परिवार ने साइकिल पर चलकर,चने खाकर जनसंघ को स्थापित किया था. वो पीढ़ी, वो परिवार, वो लोग आज भाजपा में दुःखी हैं क्योंकि भाजपा में दलालों, बेईमानों और भ्रष्टाचारियों का कब्ज़ा हो गया है. और ये हर जगह मिलेगा. गांव-गांव में जनसंघ को जमाने वालों के बच्चें भूखे मर रहे हैं, बेरोजगार हैं. जिनके पास कुछ नहीं था आज वह फॉर्च्यूनर में घूम रहे हैं, ये भाजपा है.”

ये भी पढ़ें: MP News: सिंधिया के खिलाफ इस मंत्री ने दिग्विजय को यहां से दी चुनाव लड़ने की खुली चुनौती

दीपक के कार्यकर्ता थे शिवराज
दिग्विजय सिंह ने बताया कि दीपक पहले मेरे पास उस वक्त आए थे जब मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष था. दीपक दुःखी थे, मैंने कहा था देखो आपके पिता का पूरा जीवन जनसंघ, भाजपा की सेवा में बीत गया. उनके जीते जी आपको पार्टी नहीं छोड़ना चाहिए. अगर जोशी जी कहेंगे तो मैं ले लूंगा, इसलिए दीपक ये पाप मुझसे मत करवाओ, लेकिन आज हालात दूसरे हैं. दुःख इस बात का है, क्या थे शिवराज सिंह चौहान…कहां थे ? दीपक के कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे. आज इतने बड़े आदमी हो गए कि इनको भुला दिया. शिवराज सिंह चौहान का चरित्र बताता है कि वह कभी किसी के सगे नहीं.

दीपक जोशी के आइकॉन दिग्विजय सिंह
दीपक जोशी ने भी दिग्विजय की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि “दिग्विजय सिंह मेरे आइकॉन रहें हैं. आज वह मेरे घर पधारे हैं. यह मेरे लिए खुशी की बात हैं. मैं बरकतउल्ला से छात्र संघ का चुनाव लड़ रहा था, मैं चुनाव जीता तब बीजेपी के लोंगों ने मेरा सपोर्ट नहीं किया था, जब मैं तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष 1991-92 में दिग्विजय सिंह से मिला और कांग्रेस ज्वॉइन करने की इच्छा जाहिर की, तब उन्होंने कहा था कि पहले कांग्रेस किस विचारधारा पर काम कर रही है उसे जानो और समझो, तुम कैलाश जोशी जी के लड़के हो और वह राजनीति में अलग चीज को लेकर काम कर रहें हैं. अगर वह कहेंगे तो मैं कुछ प्रयास करूंगा. दिग्विजय सिंह जी नैतिकता के साथ परिवारवादी भी हैं. मेरे लिए गौरव की बात है.”

ये भी पढ़ें: सागर में हनुमंत कथा में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर बड़ी बात कह दी

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..