अतीक-अशरफ हत्याकांड का असर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उठाया ये बड़ा कदम
Dhirendra Krishna Shastri: उत्तर प्रदेश में हुए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का असर पूरे देशभर में दिखाई दे रहा है. इन कुख्यात माफियाओं की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यूपी के कानपुर में होने वाली अपनी कथा कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है. […]

Dhirendra Krishna Shastri: उत्तर प्रदेश में हुए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का असर पूरे देशभर में दिखाई दे रहा है. इन कुख्यात माफियाओं की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यूपी के कानपुर में होने वाली अपनी कथा कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज ही के दिन से उत्तर प्रदेश में कथा करने वाले थे, जिसे कैंसिल कर दिया गया है.
दरअसल धीरेंद्र शास्त्री की कथा आज यानी कि 17 अप्रैल से उत्तरप्रदेश के कानपुर में होनी थी. लेकिन अतीक -अशरफ हत्याकांड के बाद यूपी के हालात के मद्देनजर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी कथा कैंसिल कर दी है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर कहा कि उत्तरप्रदेश के हालत के चलते संप्रदायिक माहौल और धारा 144 के चलते कुछ दिनों के लिए स्थगित की गई है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कैंसिल की कथा
धीरेंद्र शास्त्री की कथा कैंसिल करने को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है कि ‘पूज्य सरकार के आदेश अनुसार उत्तरप्रदेश की वर्तमान स्तिथि को देखते हुए कानपुर की कथा रोकी गई है अगले आदेश तक.’ धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियां देखते हुए राष्ट्रहित और प्रदेशहित के लिए कथा की तारीख आगे बढ़ा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी समय में वे कानपुर में कथा करेंगे.
यह भी पढ़ें...
यहां लगा है दिव्य दरबार
कानपुर में 17 से लेकर 21 अप्रैल के बीच कथा होना था. इसके पहले मध्यप्रदेश के विदिशा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा और दिव्य दरबार का आयोजन किया गया था. कई दिनों के बाद जब धीरेंद्र शास्त्री वापस छतरपुर पहुंचे तो दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लग गया. लोग कई दिनों से धीरेंद्र शास्त्री से मिलने का इंतजार कर रहे थे. हाल में बागेश्वरधाम का नया दरबार हॉल बनाया गया है, जहां कल दिव्य दरबार लगाया गया.
ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने ही मंत्री ‘गोविंद सिंह राजपूत हाय-हाय’ के लगाए नारे, जानिए क्या है पूरा माजरा