मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिपरजॉय ने यहां दिखाया असर
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बिपरजॉय के चलते मौसम में लगातार बदलाव दिखायी दे रहा है. कई जिलों में रातभर से बारिश जारी है. प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाला है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 50 किलोमीटर से तेज गति […]

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बिपरजॉय के चलते मौसम में लगातार बदलाव दिखायी दे रहा है. कई जिलों में रातभर से बारिश जारी है. प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाला है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 50 किलोमीटर से तेज गति से हवाएं चलने और तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
बिपरजॉय तूफान ने राजस्थान और गुजरात में भारी तबाही मचाई है. इसका असर प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है. राजधानी भोपाल, इंदौर, विदिशा, रायसेन, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, सीहोर, राजगढ़, बैतूल और देवास जिलों में बादल छाये हुए हैं. बारिश का दौर भी लगातार जारी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, निवारी, ओरछा, दतिया, रतनगढ़ और पन्ना जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. साथ ही सागर, दमोह, रायसेन, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और ग्वालियर में मध्यम गरज के साथ बारिश होने चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, विदिशा, उदयगिरि, भोपाल, सीहोर, रायसेन, पूर्वी राजगढ़, सतना, कटनी, जबलपुर और मंडला में पूर्वाह्न में गरज चमक के साथ ही बारिश की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें...
निवाड़ी जिले में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है. राजधानी भोपाल में गुरूवार सुबह से बारिश लगातार जारी है. दतिया, दमोह, रायसेन, खजुराहो, उज्जैन, सतना और गुना जिलों में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों के भीतर मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है.
ये भी पढ़ें: ‘मुझे लगा कि पर्दा फाड़ दूं’ आदिपुरुष देखने के बाद मेकर्स पर जमकर बरसे ‘रामायण’ के लक्ष्मण