शाजापुर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने की हड़ताल, SDM को लेकर की बड़ी मांग

ADVERTISEMENT

Employees of Shajapur Nagar Panchayat strike, big demand regarding SDM
Employees of Shajapur Nagar Panchayat strike, big demand regarding SDM
social share
google news

Shajapur news: शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी सत्येंद्र सिंह द्वारा नगरपालिका के उपयंत्री अंकित गुप्ता के साथ मोबाइल पर की गई अभद्रता एवं अश्लील गालियां देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एसडीओ पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए नगरपालिका कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके विरोध में नगर पालिका कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह सभी कर्मचारी पुलिस थाना सिटी पहुंचे, जहां पर आवेदन देते हुए एसडीओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद कर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए.इस दौरान नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि कर्मचारियों के सम्मान में वे मैदान में उतरे हैं.

जब तक कार्रवाई नही तब तक काम बंद
नगरपालिका के उपयंत्री  ने कहा कि एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह पर जब तक कार्रवाई नहीं होती, नगरपालिका कर्मचारी अपना अनिश्चितकाल काम बंद जारी रखेंगे. उपयंत्री  ने कहा यदि नगरपालिका के कर्मचारियों को अनसुना किया गया तो स्वच्छता, पेयजल सप्लाई, स्ट्रीट लाइट जैसे सभी आवश्यक सेवाएं भी मंगलवार से कर्मचारी बंद करने पर मजबूर होंगे. बता दें, रविवार को एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने फोन पर उपयंत्री अंकित गुप्ता को फटकार लगाई थी, जिस पर कर्मचारियों ने एसडीएम पर  मां बहन की गालियां देने का आरोप लगाते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी ज्ञापन सौंपा था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जनप्रतिनिधि भी नहीं जा सके दफ्तर
गेट पर ताला बंद होने के कारण नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य पार्षद भी नगरपालिका कार्यालय में सोमवार सुबह से दाखिल नहीं हो सके हैं. इस मामले में सभी संविदा व स्थायी कर्मचारी एकमत होकर हड़ताल कर रहे हैं. जल्द हड़ताल खत्म नही हुई तो शहर में गंदगी समेत पेयजल की बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: मंडला: महंगे गैस सिलेंडर और बढ़ती महंगाई पर महिला कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री के बंगले पर किया ‘हल्ला बोल’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT