रतलाम के विवाद में UP के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की एंट्री, कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

Entry of former UP CM Akhilesh Yadav in Ratlam dispute Congressmen recite Hanuman Chalisa
Entry of former UP CM Akhilesh Yadav in Ratlam dispute Congressmen recite Hanuman Chalisa
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम में जूनियर बॅाडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर इस प्रतियोगिता के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें हिस्सा ले रही महिला बॉडी बिल्डर पहने नजर आ रही हैं, उनके सामने ही स्टेज पर बजरंगबली की प्रतिमा भी मौजूद है. जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. बवाल पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एंट्री भी हो गई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- भाजपाई धार्मिक मूर्तियों का अपमान न करें. मामले में महिला बॉडी बिल्डर पर अभद्र कमेंट करने के आरोप में कांग्रेस कार्यकर्ता और थाने पर ताला जड़ने के प्रयास के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता पर FIR हुई है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाने और मंदिरों में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा. इसके बाद भोपाल, इंदौर और प्रदेश के अन्य शहरों में कांग्रेसियों ने मंदिर में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने लिखा- ‘आज मंगलवार को होलिका दहन का पावन पर्व है. इस दिन सभी बुराइयों को जलाकर भस्म कर देने की सनातन धर्म की परंपरा है. हाल ही में हमने एक बहुत बड़ी बुराई देखी कि किस तरह रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया. हिंदू धर्म के इस अपमान से हृदय व्यथित है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आज आप अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई को जागृत करने के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें. रात्रि काल में परंपरा के अनुसार होलिका दहन में भाग लें.’

Entry of former UP CM Akhilesh Yadav in Ratlam dispute Congressmen recite Hanuman Chalisa
कांग्रेसियों ने सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया. फोटो- इज़हार हसन खान

कांग्रेसियों ने सोमवार को किया जमकर प्रदर्शन
कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए विधायक सभागृह मंच को गंगाजल से धोने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया था. आयोजकों पर FIR दर्ज करने की मांग की. वहीं, कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर महिला प्रतिभागियों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता पर अपराध की मांग भाजपा एमआईसी सदस्य और कार्यकर्ताओं ने की थी. औद्योगिक पुलिस थाने पर इसी दौरान भाजपा एमआईसी सदस्य और कार्यकर्ताओं की पुलिस से तकरार भी हुई थी और पार्षद विशाल शर्मा ने थाने पर ताला लगाने का प्रयास भी किया था. औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों ही मामलों में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता अमिताभ शर्मा पर प्रकरण दर्ज किया. भाजपा पार्षद विशाल शर्मा और अन्य नेता के विरुद्ध भी शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENT

इंदौर में कांग्रेसियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
इंदौर में कांग्रेस ने भाजपा पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर हल्ला बोला है. कांग्रेसियों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया. शहर कांग्रेस सेवादल और शहर कांग्रेस कमेटी ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राजवाड़ा स्थित मां अहिल्या की प्रतिमा के सामने सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. दरअसल कांग्रेस ने रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल एवं विधायक चैतन्य कश्यप की निंदा करते हुए माफ़ी मांगने की मांग की है. इसके साथ ही कांग्रेस सराफा थाने पर अश्लीलता फैलाने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करने की चेतावनी दी है. भाजपा महापौर और विधायक पर कार्यवाही नही होती है तो आने वाले दो दिनों में बीजेपी कार्यालय पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

बता दें कि ये कार्यक्रम रतलाम भाजपा विधायक चैतन्य कश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल ने कार्यक्रम का आयोजन कराया, जिसमें हनुमान जी की मूर्ति भी रखी हुई थी. इसमें महिला बॉडी बिल्डर टू पीस में रैंप वॉक करती नजर आ रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इनपुट- इंदौर से धर्मेंद्र शर्मा, रतलाम से विजय मीणा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT