आपका जिला मुख्य खबरें

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वालों का भंडाफोड़, छापेमार कार्रवाई में 2 आरोपी गिरफ्तार

Fake birth certificate makers busted, 2 accused arrested in raids

Jhabua News: मध्यप्रदेश में सरकार की लाडली बहना बनने के लिए 30 अप्रैल की तारीख अंतिम है. अब तक 1 करोड़ से अधिक आवेदन आने का दावा सरकार कर चुकी है. लेकिन झाबुआ पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र महज 500 रूपये लेकर बना रहा था. और इसे बनाने के लिए सरकारी वेबसाइट के जैसी ही नकली वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा रहा था. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई के दौरान युवकों के पास से बड़ी संख्या में नकली जन्म प्रमाण-पत्र जब्त किए गए हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया है. इन पर आईपीसी की 420 एवं 468 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक सरकार एक तरफ लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के लिए योजना चला रही है. वहीं सरकार की इस लाभकारी योजना को कुछ लोग पलीता लगाने में लगे हुए हैं. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई युवकों के पास से कुल 21 प्रमाण पत्र आज छापेमारी के दौरान बरामद किये है. पुलिस का कहना है कि इन प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किसी भी मामले में किया जा सकता है लेकिन फिलहाल लाडली बहना योजना में इसका इस्तेमाल किये जाने की बात सामने आई है

शिकायत के बाद दो दुकानों पर छापेमार कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से झाबुआ मे इस प्रकार की शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग नकली जन्म प्रमाण पत्र बना रहे है और इस बात की जांच कराई गई तो दीपक सोलंकी जिसकी गुजरात टेलर के नाम से राजवाड़ा मे दुकान है और रिंकू राठौड़ जिसकी कनक श्री के नाम से कालोनी मे दुकान है. इन लोगो द्वारा नाम और माता पिता की जानकारी प्राप्त करके और नकली जन्म प्रमाण पत्र बना रहे थे जो की एक प्रकार से फर्जी प्रमाण पत्र बना रहे थे और उनको पांच सौ रु मे बेंच रहे थे. यह शिकायत सही पाए जाने पर इन दोनों के खिलाफ आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जाकर कार्रवाई की गई है.

कोई शिकायत कर्ता सामने तो नहीं आया ही लेकिन इस प्रकार से हम लोगो को जानकारी मिली थी की इस प्रकार से लोग नकली प्रमाण पत्र बना रहे हैं. जिससे कई मामलो मे इसका दुरूपयोग होने की सम्भावना है, हां कुछ हद तक यह की इसी सम्बन्ध मे बताया था की इसका दुरूपयोग हो आ रहा है अभी हमने जांच सही पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया है. आगे जांच में कुछ और जानकारी निकलकर सामने आ सकती है.

ये भी पढ़ें; पिता की दर्दनाक कहानी: बेटी के इलाज में सब बिक गया, खून बेचकर आटा खरीदा फिर जिंदगी से यूं हारा

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..