बस स्टैंड पर है पिता की पान की गुमटी लेकिन बेटी ने UPPSC में 7वां स्थान लाकर इतिहास रच दिया मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की रहने वाली मोहसिना बानो ने यूपी पीएससी में 7वीं रैंक हासिल की है और डिप्टी कलेक्टर बनने में सफलता पाई. लेकिन कहानी यह नहीं है कि वह डिप्टी कलेक्टर बनी, असल कहानी तो यह है कि उसने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जो संघर्ष किया है, वह आपको भावुक कर देगा. टीकमगढ़ जिले के पुराने बस स्टैंड पर एक छोटी सी पान, बिस्किट, नमकीन की दुकान चलाने वाले हाजी इकराम खान की बेटी है मोहसिना बानो. पान-सुपारी की दुकान चलाने वाले पिता ने आर्थिक मजबूरियों के बावजूद मोहसिना बानो को पढ़ाया और मोहसिना बानो ने कई तकलीफों को सहा, लेकिन मंजिल तक पहुंचने की जिद ने उसे आखिरकार डिप्टी कलेक्टर बना ही दिया. देखें पूरी रिपोर्ट….!|MP Tak
</>
वीडियो
चाय की गुमटी लगाने वाले की बेटी ने UPPSC में हासिल किया 7वां स्थान, पिता की खुशी का ठिकाना नहीं
- by एमपी तक
- April 11, 2023
